Smart City Varanasi : देवदीपावली तक शहर को टाउनहाल व बेनियाबाग पार्किंग की सौगात

स्मार्ट सिटी योजना से बनी टाउनहाल व बेनियाबाग पार्किंग की निविदा जारी कर दी गई है। नगर आयुक्त व वाराणसी स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ प्रणय सिंह ने निविदा में शर्ते लागू की हैं। निविदा प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:50 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:50 AM (IST)
Smart City Varanasi : देवदीपावली तक शहर को टाउनहाल व बेनियाबाग पार्किंग की सौगात
स्मार्ट सिटी योजना से बनी टाउनहाल व बेनियाबाग पार्किंग की निविदा जारी कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। पुराने शहर के सघन इलाके में जिन दो पार्किंग का स्थानीय लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे वह बनकर तैयार हो गए हैं। स्मार्ट सिटी योजना से बनी टाउनहाल व बेनियाबाग पार्किंग की निविदा जारी कर दी गई है। नगर आयुक्त व वाराणसी स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ प्रणय सिंह ने निविदा में शर्ते लागू की हैं। इसमें अहम होगा कि दोनों पार्किंग के संचालन के लिए जिन कंपनियों को चयनित किया जाएगा उन्हें माकड्रिल की कसौटी से गुजरना होगा।

दोनों पार्किंग के लिए 22 सितंबर जारी की गई है। इसमें टाउनहाल पार्किंग के संचालन के लिए निविदा में शामिल होने वाली कंपनी, संस्था या व्यक्ति को निविदा शुल्क मय जीएसटी 16800 रुपये अदा करने होंगे। यह रकम वापस नहीं किया जाएगा। चयन होने के बाद निर्धारित आय तीन लाख रुपये जमा करने होंगे। वहीं, बेनियाबाग पार्किंग के लिए निविदा शुल्क मय जीएसटी 22400 रुपये अदा करने होंगे। चयनित कंपनी को निर्धारित आय छह लाख रुपये जमा करने होंगे। निविदा प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी।

बेनियाबाग पार्क एवं पार्किंग

वाराणसी स्मार्ट सिटी की ओर से बेनियाबाग क्षेत्र में पार्क व अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। पार्किंग का कुल क्षेत्रफल 16 हजार पांच सौ वर्ग मीटर है जिसकी क्षमता 470 चार पहिया व 130 दो पहिया वाहनों को खड़ा करने की है। पार्क में फुटबाल ग्राउंड, एम्यूजमेंट एरिया, ओपेन जिम, योग गार्डन आदि से लैस होगा।

टाउनहाल पार्किंग व पार्क

मैदागिन स्थित टाउनहाल परिसर में वाराणसी स्मार्ट सिटी की ओर से पार्क व अंडरग्राउंड पाॄकग का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें पार्क एंट्रेंस प्लाजा व टिकट बूथ, ओपेन जिम, योग गार्डन, सैंड पिट, बच्चों को खोलने की जगह, लैंड स्केपिंग, फुटपाथ, जागिंग ट्रैक, मेज एरिया, गजीबो, बैठने के लिए स्थान, वेंडिंग जोन आदि से लैस होगा। पूरा परिसर दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाया जाएगा। रैंप, बैठने के लिए स्थान, सीढ़यिों पर पकडऩे के लिए रेलिंग, व्हील चेयर के लिए सुविधा आदि, अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाई जा रही है। 55 सौ वर्ग मीटर निर्माण क्षेत्र है। अलग-अलग प्रवेश व निकासी द्वार है। पार्किंग की कुल क्षमता दो सौ पहिया व 150 चार पहिया वाहन खड़ा करने की है। भविष्य में इसकी क्षमता बढ़ाने के दृष्टिगत हाइड्रोलिक स्टैक सिस्टम भी लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी