वाराणसी शहर में भारी वाहनों पर रोक लगाने के लिए छह नो इंट्री प्वाइंट चिह्नित

शहर में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए आधा दर्जन स्थानों को चिह्नित किया गया है। इन स्थानों पर यातायात व स्थानीय पुलिस की ड्यूटी लगाकर शत प्रतिशत पाल कराया जाएगा। इनके आवागमन के लिए नो इंट्री मुक्त रिंग रोड को प्रारंभ कर दिया गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:53 PM (IST)
वाराणसी शहर में भारी वाहनों पर रोक लगाने के लिए छह नो इंट्री प्वाइंट चिह्नित
वाराणसी शहर में भारी वाहनों पर रोक लगाने के लिए छह नो इंट्री प्वाइंट चिह्नित

जागरण संवाददाता, वाराणसी। शहर में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए आधा दर्जन स्थानों को चिह्नित किया गया है। इन स्थानों पर यातायात व स्थानीय पुलिस की ड्यूटी लगाकर शत प्रतिशत पाल कराया जाएगा। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि रिंग रोड फेज दो के उद्घाटन के बाद नगर क्षेत्र से संबंधित ट्रकों व अन्य भारी वाहनों को छोड़ कर अन्य किसी जिले व ग्रामीण इलाके में इनके आवागमन के लिए नो इंट्री मुक्त रिंग रोड को प्रारंभ कर दिया गया है। इसके मद्देनजर नगर क्षेत्र में आने वाले भारी वाहनों को बिल्टी के आधार पर नोट इंट्री खुलने के बाद आवागमन कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य भारी वाहनों का नगर क्षेत्र में आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है। इसका पालन कराने के लिए यातायात व स्थानीय पुलिस की तैनाती की जाएगी। इसका उल्लंघन करने वाले वाहनों व चालकों के विरुद्ध नियामानुसार वैधानिक कार्यवाई भी की जाएगी। भारी वाहनों के शहर में आवागमन रोकने के लिए इन स्थानों को चिह्नित किया गया है। एडीसीपी ने अपील की है कि शहर में यातायात व्यवस्था के सुगमता व आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने में भारी वाहन के स्वामी व चालक सहयोग करें व अनावश्यक कार्रवाई से बचें।

नो इंट्री का स्थान - संबंधित थाना

- मोढ़ैला तिराहा - मंडुआडीह

- गिलट बाजार - शिवपुर

- आजमगढ़ रोड - अंडरपास रिंग रोड लालपुर

- सिंहपुर सारनाथ रोड - अंडरपास सारनाथ

- लेढ़ूपुर (कमिश्नरेट बार्डर) - सारनाथ

- चितईपुर चौराहा - चितईपुर

chat bot
आपका साथी