भदोही में स्कूली बस और ट्रक में भिड़ंत से पांच बच्चों सहित सात घायल, चालक और एक बच्चा गम्भीर

भदोही-सुरियावां मार्ग स्थित नयेपुर गांव के पास स्कूल बस और ट्रक में सीधी भिड़ंत होने से पांच बच्चों सहित बस चालक और खलासी घायल हो गए।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 09:33 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 04:58 PM (IST)
भदोही में स्कूली बस और ट्रक में भिड़ंत से पांच बच्चों सहित सात घायल, चालक और एक बच्चा गम्भीर
भदोही में स्कूली बस और ट्रक में भिड़ंत से पांच बच्चों सहित सात घायल, चालक और एक बच्चा गम्भीर

भदोही, जेएनएन। भदोही-सुरियावां मार्ग स्थित नयेपुर गांव के पास स्कूल बस और ट्रक में सीधी भिड़ंत होने से पांच बच्चों सहित बस चालक और खलासी घायल हो गए। सभी घायलों को राजकीय अस्पताल महाराज बलवंत सिंह में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे में गम्भीर रूप से घायल बस चालक और एक बच्चे को रेफर कर दिया गया है। वहीं अन्‍य घायल बच्‍चों की हालत चिकित्‍सकों ने खतरे से बाहर बताई है।

भदोही शहर के वुडवर्ड पब्लिक स्कूल की बस सुरियावां से बच्चों को लेकर आ रही थी कि उक्त गांव के पास सामने से आ रही ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। घटना से बच्चों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। बस हादसे में घायल स्‍कूली छात्रों में अमान (17), प्रज्ञा दुबे (9), इशांत उपाध्याय (8), आयुष गुप्ता (13), प्रतीक्षा वर्मा (13) हैं जबकि चालक तलवार सिंह 65 और खलासी शामिल हैं।

हादसे में चालक तलवार सिंह और इशांत उपाध्याय की हालत अधिक चिंताजनक होने की वजह से उनको रेफर कर दिया गया है। सभी बच्चे चालक और खलासी सुरियावां थाना क्षेत्र के निवासी हैं। सूचना मिलने के बाद एडिशनल एसपी आरके वर्मा घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे। वहीं हादसे के बाद मची चीख पुकार के बीच ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया है। 

chat bot
आपका साथी