राष्ट्रीय नेटबाल के ट्रायल में वाराणसी से सबसे ज्‍यादा 22 खिलाड़‍ियों का हुआ चयन

दो सप्ताह बाद होने वाले सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबाल प्रतियोगिता के लिए बनारस के सीएम एग्‍ंलो बंगाली इंटर कालेज के नेटबाल ग्राउंड में सोमवार को ट्रायल कराया गया। इसमें पूर्वांचल भर से नेटबाल के 70 खिलाड़‍ियों ने हिस्सा लिया।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 06:05 PM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 06:05 PM (IST)
राष्ट्रीय नेटबाल के ट्रायल में वाराणसी से सबसे ज्‍यादा 22 खिलाड़‍ियों का हुआ चयन
बनारस के सीएम एग्‍ंलो बंगाली इंटर कालेज के नेटबाल ग्राउंड में सोमवार को ट्रायल कराया गया।

वाराणसी, जेएनएन। दो सप्ताह बाद होने वाले सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबाल प्रतियोगिता के लिए बनारस के सीएम एग्‍ंलो बंगाली इंटर कालेज के नेटबाल ग्राउंड में सोमवार को ट्रायल कराया गया। इसमें पूर्वांचल भर से नेटबाल के 70 खिलाड़‍ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से बालक-बालिकाओं को मिलाकर 24 को चयनित किया गया। इसमें बनारस के 22 खिलाड़ी शा‍मिल हैं।

राष्ट्रीय नेटबाल प्रतियोगिता 24 से 27 मार्च तक छत्तीसगढ़ में आयोजित होगी। डिस्ट्रिक्ट नेटबाल स्पोट्र्स एसोसिएशन के सचिव रणविजय यादव ने बताया कि जिन 24 खिलाडिय़ों को ट्रायल में चुना गया, उनमें बनारस के सबसे अधिक खिलाड़ी शामिल थे। इसमें सोनू कुमार, शुभम सोनकर,गुड्डू, निखिल, चंदन, मनीष, कृष्णा, सौरभ, कृष्णा जोद्दार, अवनिंद्र सेंगर, अंशुल और विकास यादव रहे।

वहीं बालिकाओं में वर्तिका सिंह, दिव्या सिंह, अंजली चौरसिया, सौर्या केसरी, पलक राय, त्रिशा बोस, मान्या जायसवाल, किंजल यादव, रिया केसरी, ईशा, अर्शीता और आयुशी ट्रायल में सफल रहीं। ट्रायल का शुभारंभ मुख्य अतिथि नेटबाल स्पोट्र्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष डा. निशांत सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी