श्रीराम जन्मभूमि पूजन से पूर्व वाराणसी में साबरमती एक्सप्रेस में सुरक्षा बलों ने संदिग्धों को खंगाला

श्रीराम जन्मभूमि पूजन से पूर्व अयोध्या से होकर गुजरने वाली साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:35 PM (IST)
श्रीराम जन्मभूमि पूजन से पूर्व वाराणसी में साबरमती एक्सप्रेस में सुरक्षा बलों ने संदिग्धों को खंगाला
श्रीराम जन्मभूमि पूजन से पूर्व वाराणसी में साबरमती एक्सप्रेस में सुरक्षा बलों ने संदिग्धों को खंगाला

वाराणसी, जेएनएन। श्रीराम जन्मभूमि पूजन से पूर्व अयोध्या से होकर गुजरने वाली साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। रवानगी से पहले मंगलवार को कैंट स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर नौ पर ट्रेन के सभी कोच की तलाशी ली गई। आरपीएफ व जीआरपी समेत सुरक्षा एजेंसी की संयुक्त टीम ने अयोध्या और फैजाबाद जाने वाले यात्रियों से पूछताछ की। 18 वर्ष पूर्व 2002 में उन्मादियों ने इसी ट्रेन को गुजरात के गोधरा स्टेशन पर आग के हवाले किया था। लिहाजा हर पहलुओं पर सुरक्षा व्‍‍‍‍यवस्‍था परखी गई। 

इसके अलावा संयुक्त टीम ने जीआरपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे व आरपीएफ इंस्पेक्टर अनूप कुमार सिन्हा के निर्देश में कैंट स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, यात्री हाल और पार्सल कार्यालय में रखे पैकेट को भी गहनता से चेक किया। रेलवे परिसर में अनावश्यक भटकने वालों को बाहर खदेड़ दिया गया।

अनाउंसमेंट सिस्टम से यात्री और रेलकर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। इधर जिला पुलिस ने कैंट स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड के आसपास होटल, लॉज और गेस्ट हाउस में ठहरे यात्रियों का ब्यौरा तलब किया। संदिग्ध प्रतीत होने वालों से कड़ाई से पूछताछ की गई।

chat bot
आपका साथी