वाराणसी के चौबेपुर इलाके में एटीएम कार्ड बदल कर रुपये उड़ाने वाले गिरोह का राज फाश, एक गिरफ्तार

चौबेपुर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर धोखे से रुपये निकालने वाले गिरोह का राज फाश किया है। इस संबंध में आरोपित उदल कुमार को किया गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार एटीएम कार्ड व एटीएम बदलकर निकाले गए रूपए बरामद किए गए।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 10:38 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 10:38 AM (IST)
वाराणसी के चौबेपुर इलाके में एटीएम कार्ड बदल कर रुपये उड़ाने वाले गिरोह का राज फाश, एक गिरफ्तार
चौबेपुर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर धोखे से रुपये निकालने वाले गिरोह का राज फाश किया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। चौबेपुर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर धोखे से रुपये निकालने वाले गिरोह का राज फाश किया है। इस संबंध में आरोपित उदल कुमार को किया गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार एटीएम कार्ड व एटीएम बदलकर निकाले गए रूपए बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण तथा चेंकिग संदिग्ध वाहन व्यक्तियों तहत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में दिनांक रविवार को थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग की कार्यवाही चौबेपुर चौराहे पर की जा रही थी। इस बीच जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की कुछ अवांछनीय तत्व जो लोगो से एटीएम बदल कर पैसे निकाल लेते हैं, कादीपुर क्रासिंग से आगे चुमकुनी के करीब आने वाले हैं, यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है । इस सूचना पर थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा कादीपुर क्रासिंग से आगे चुमकुनी के पास पहुँचकर मुखबीर के इशारे पर तीनों व्यक्तियों तरफ पहुँचे ही थे कि पुलिस वालों को देखकर भागना चहा कि एक व्यक्ति पकड़ लिया गया तथा दो व्यक्ति भागने में सफल रहे। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जमातलाशी ली गयी तो अपना नाम उदल कुमार पुत्र श्री इन्दर राम निवासी ग्राम खम्हौरा थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर बताया। उसके पास से एक अदद सैमसंग ब्लैक कलर मोबाइल व चोरी के 4 एटीएम कार्ड बरामद हुआ । भागे हुए आरोपितों के बारे में पूछात छ में पता चला कि पहले का नाम रोशन यादव निवासी आनापुर चकवा, थाना सराय ख्वाजा, जनपद जौनपुर व दूसरे का नाम तहसिलदार निवासी देवकली, थाना सराय ख्वाजा, जनपद जौनपुर हैं। । आरोपित उदल कुमार कार्ड बदल कर छल से रुपये निकाल लेने व मुअसं 418/2021 से सम्बन्धित एटीएम कार्ड के बरामद होने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

पूछताछ विवरण

पकड़े गये व्यक्ति उदल कुमार निवासी उपरोक्त से अन्य दोनों व्यक्ति जो भाग गये उनके बारे में पूछा गया तो बताया की रोशन यादव निवासी आनापुर चकवा थाना ख्वाजा सराय व दूसरे का नाम तहसीलदार निवासी देवकली थाना सराय ख्वाजा बताया । उसने यह भी बताया कि हम लोग आपस में गिरोह बनाकर धोखे से एटीएम मशीन में खड़े लोगों के कार्ड बदल कर उनके पैसे निकाल लेते हैं। एक एटीएम जो राधेश्याम प्रसाद के नाम से है थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं 418/2021 से सम्बन्धित है । मुकदमा उक्त के वादी राधेश्याम प्रसाद पुत्र हरिचरण को जरिये दूरभाष मौके पर बुलाया गया। पूछताछ पर बताया कि यह कार्ड मेरा जो मेरे नाम से है और यह वही व्यक्ति है जो कल एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसा निकालते वक्त मेरा कार्ड धोखे से बदल कर मुझे दूसरा कार्ड देकर भाग गया था।

chat bot
आपका साथी