फिल्म 'भोर' से आजमगढ़ अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव का आगाज, फ‍िल्‍मी हस्तियों का जमावड़ा Azamgarh news

सूत्रधार संस्था की ओर से आयोजित दूसरे आजमगढ़ अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव का आगाज शनिवार को शहर के शारदा टॉकीज में हुआ।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 07:22 PM (IST)
फिल्म 'भोर' से आजमगढ़ अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव का आगाज, फ‍िल्‍मी हस्तियों का जमावड़ा Azamgarh news
फिल्म 'भोर' से आजमगढ़ अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव का आगाज, फ‍िल्‍मी हस्तियों का जमावड़ा Azamgarh news

आजमगढ़, जेएनएन। सूत्रधार संस्था की ओर से आयोजित दूसरे आजमगढ़ अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव का आगाज शनिवार को शहर के शारदा टॉकीज में हुआ। 'दलित आदिवासी अस्मिता व सामाजिक न्याय' पर केंद्रित तीन दिवसीय फिल्म उत्सव के पहले दिन 'भोर' फिल्म दिखाई गई। 

अतिथियों और दर्शकों के बैठ जाने के बाद समारोह का प्रोमो वीडियो दिखाया गया। उत्सव के संयोजक रंगकर्मी अभिषेक पंडित, डा. सीके त्यागी एवं डा. अमित सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। जाने-माने फिल्म अभिनेता पीयूष मिश्रा व पवन मल्होत्रा ने शिरकत की। देश के जाने माने फिल्म एवं कला समीक्षक अजित राय ने बाकी अतिथियों का परिचय करवाया।

फिल्मकार एवं कहानीकार अमित राय, भोर के निर्देशक कामाख्या नारायण ङ्क्षसह, कहानीकार रामकुमार सिंह, सुभाष मिश्रा, मनोज वर्मा एवं हरियाणा से रंगकर्मी मनीष जोशी भी मौजूद रहे। फिल्म उत्सव के बारे में पीयूष मिश्रा ने कहा कि यह जुनूनी कलाकारों द्वारा किया गया एक बेहतरीन प्रयास है और आजमगढ़ शहर को यह उत्सव एक नई पहचान देने में कामयाब होगा।

पवन मल्होत्रा जो सलीम लंगड़े पर मत रो, कबीर सिंह एवं बहुत सी फिल्मों में काम कर चुके हैं, ने कहा कि फिल्म जेड प्लस भी इस उत्सव में दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत कर जाएगी। उसे फिल्म उत्सव का एक सामूहिक प्रयास बताया। कहा कि ऐसे शहरों में जहां फाइलें नहीं पहुंच पाती हैं, वहां अभिषेक पंडित और ममता पंडित की जोड़ी ने यह उत्सव कर एक हिम्मत का काम किया है। बनारस, लखनऊ आदि कई शहरों से फिल्म निर्माण एवं अभिनय के इच्छुक कलाकार भी प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। अंत में पीयूष मिश्रा ने अपने अंदाज में गीत सुनाकर दर्शकों को सांगीतिक अनुभव प्रदान किया और अभिषेक पंडित ने भी पीयूष मिश्रा के कुछ गीत गुनगुनाए। मंच संचालन शिखा मौर्या ने किया।

chat bot
आपका साथी