एससी-एसटी छात्र पढ़ाई के लिए लें पीएम नरेंद्र मोदी का तोहफा, वाराणसी में बोले भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने एससी एसटी छात्रों को तोहफा दिया है। अब छात्रों की जिम्मदरी है कि वे खूब पढ़ें और आगे बढ़ें। इतिहास में पहली बार इनकी पढ़ाई के लिए 5 गुना बजट का प्रावधान किया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 05:23 PM (IST)
एससी-एसटी छात्र पढ़ाई के लिए लें पीएम नरेंद्र मोदी का तोहफा, वाराणसी में बोले भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य
गुलाब बाग स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते लक्ष्मण आचार्य।

वाराणसी, जेएनएन। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने एससी एसटी छात्रों को तोहफा दिया है। अब छात्रों की जिम्मदरी है कि वे खूब पढ़ें और आगे बढ़ें। इतिहास में पहली बार इनकी पढ़ाई के लिए 5 गुना बजट का प्रावधान किया है।

मंगलवार को गुलाब बाग स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में पत्रकारों से लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि पहले जहां 11000 करोड़ रुपये छात्रों की पढ़ाई के लिए बजट था। इस लक्ष्य को बढ़ाकर 59.48 हजार करोड़ रुपये किया है।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि उच्चतर शिक्षा का मानक 5 वर्षों में प्राप्त करने के लिए 60 लाख से बढ़ाकर 5 करोड़ छात्रों को शिक्षा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है

कक्षा दसवीं के बाद एससी एसटी के छात्र पढ़ाई से वंचित होते थे। उन्हें ध्यान में रखकर यह बजट जारी किया गया है। पिछली सरकारों की तरह मोदी सरकार रोना नहीं रोती है। यहां से 100 रुपये दिया जाता है तो 15 पैसा ही गरीबों को मिलता है। सरकार ने पारदर्शिता कायम करते हुए डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेजने की व्यवस्था बनाई है। 1944 में बनी छात्रवृत्ति नीति के तहत 2013- 14 में दसवीं की पढ़ाई करने वाले मात्र 17 प्रतिशत थे। जो 2014 के बाद 23 प्रतिशत हो गए थे। आगामी 2025 तक इसे 27 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

chat bot
आपका साथी