Sri Ram Temple निर्माण निधि के लिए दलित बस्तियों में खिचड़ी भोज करेगी संत समिति, वाराणसी के चिरईगांव से होगी शुरूआत

श्रीराम मंदिर निर्माण निधि के लिए अखिल भारतीय संत समिति दलित बस्तियों में खिचड़ी भोज के आयोजन करेगी। इसका शेड्यूल मकर संक्रांति पर गुरुवार को जारी कर दिया गया। इसकी शुरूआत चिरईगांव ब्लाक से होगी। अखिल भारतीय संत समिति कार्यकारिणी की बैठक में इसकी घोषणा की थी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 06:57 PM (IST)
Sri Ram Temple निर्माण निधि के लिए दलित बस्तियों में खिचड़ी भोज करेगी संत समिति, वाराणसी के चिरईगांव से होगी शुरूआत
श्रीराम मंदिर निर्माण निधि के लिए अखिल भारतीय संत समिति दलित बस्तियों में खिचड़ी भोज के आयोजन करेगी।

वाराणसी, जेएनएन। श्रीराम मंदिर निर्माण निधि के लिए अखिल भारतीय संत समिति दलित बस्तियों में खिचड़ी भोज के आयोजन करेगी। इसका शेड्यूल मकर संक्रांति पर गुरुवार को जारी कर दिया गया। इसकी शुरूआत चिरईगांव ब्लाक से होगी। पहले दिन परानापुर, दूसरे दिन सोलह को मुरीदपुर और तीसरे दिन सोलह जनवरी को बर्थरा में खिचड़ी भोज होगा। इसके लिए दोपहर एक बजे का समय निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने पिछले दिनों अखिल भारतीय संत समिति कार्यकारिणी की बैठक में इसकी घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण में हर एक की भागीदारी कराने के उद्देश्य से कमजोर वर्ग व दलितों के घरों में भी प्रवास करेंगे। मेरा सम्पूर्ण प्रयास होगा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण में समाज के अंतिम व्यक्ति की भूमिका को मैं सुनिश्चित कर सकूं। हमें इतिहास से प्रेरणा लेनी होगी कि प्रभु श्रीराम ने स्वयं रावण के साथ युद्ध में वंचित सुग्रीव और नाव चलाने वाले केवट को साथ जोड़कर रावण को पराजित किया था। हमें भी प्रभु श्रीराम के पदचिह्नों पर चलते हुए समाज के वंचितों को भी धर्म की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य प्रमुखता से करना होगा।

chat bot
आपका साथी