संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय : सूबे के बाहर मेल से भेजेंगे परीक्षा प्रश्‍न पत्र, पंजीकृत डाक से उत्तरपुस्तिकाएं

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री-आचार्य की परीक्षाएं तीन अगस्त से दो पालियों में होगी। 26500 परीक्षार्थियों के लिए पूरे देश में 337 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं सूबे के बाहर 34 केंद्रों को मेल से प्रश्न-पत्र भेजने का निर्णय लिया गया है ।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:08 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:08 AM (IST)
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय : सूबे के बाहर मेल से भेजेंगे परीक्षा प्रश्‍न पत्र, पंजीकृत डाक से उत्तरपुस्तिकाएं
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री-आचार्य की परीक्षाएं तीन अगस्त से दो पालियों में होगी।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री-आचार्य की परीक्षाएं तीन अगस्त से दो पालियों में होगी। 26500 परीक्षार्थियों के लिए पूरे देश में 337  केंद्र बनाए गए हैं। वहीं सूबे के बाहर 34 केंद्रों को मेल से प्रश्न-पत्र भेजने का निर्णय लिया गया है । जब लिखित उत्तर पुस्तिकाएं केंद्र पंजीकृत डाक से विश्वविद्यालय को भेजेंगे । परीक्षा के बाद 16 अगस्त से सूबे के बाहर के केंद्रों को कापी डिस्पैच करने का निर्देश दिया गया है I

विश्वविद्यालय का क्षेत्राधिकार पूरे देशभर में है। ऐसे में विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, सिक्किम, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश में एक साथ परीक्षाएं कराई जाएंगी। कोरोना महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय ने सूबे के बाहर के केंद्रों को यह सुविधा दी है ।

वहीं सूबे के 303 केंद्र केंद्रों को परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय से स्वयं कापी-पेपर लेकर जाना होगा। यही नहीं परीक्षा के बाद लिखित उत्तर पुस्तिकाएं विश्वविद्यालय पहुंचाने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा सामग्री का वितरण 31 जुलाई से करने का निर्णय लिया है। इस क्रम में पहले दिन 144 केंद्रों के प्रतिनिधियों को विश्वविद्यालय बुलाया गया है। इस क्रम में दूसरे दिन पहली अगस्त को 160 केंद्रों को गोपनीय सामग्री, उत्तर पुस्तिकाएं, प्रवेशपत्र व नामावली वितरित की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय में काउंटर बनाने का निर्णय लिया गया है।

परीक्षा दो पालियों में

शास्त्री द्वितीय वर्ष व आचार्य द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रथम पाली सुबह दस बजे से 11.30 बजे तक तक होगी। जबकि दोपहर दो बजे से दोपहर 3.30 बजे तक द्वितीय पाली में शास्त्री तृतीय तथा आचार्य चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। ज्यादातर महाविद्यालय के परीक्षार्थियों को स्वकेंद्र की सुविधा दी गई है।  

सूबे के 75 जिलों में 303 केंद्र

सूबे के विभिन्न जिलों में 303 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें पूर्वांचल के वाराणसी सहित दस जिलों में 110 केंद्र शामिल है। सर्वाधिक 33-33 केंद्र वाराणसी व बलिया में है। वहीं सबसे कम एक केंद्र सोनभद्र में बनाया गया है।

दस जिलों में  110 केंद्र

33 वाराणसी

09 चंदौली

06 भदोही  

03 मीरजापुर

33 जौनपुर

03 गाजीपुर

10 आजमगढ़

05 मऊ

01 सोनभद्र

16 बलिया

परीक्षार्थियों की संख्या

8900 शास्त्री द्वितीय खंड

8800 तृतीय खंड

4600 आचार्य द्वितीय सेमेस्टर

4200 आचार्य चतुर्थ सेमेस्टर

26500 कुल परीक्षार्थी

chat bot
आपका साथी