संपूर्णानंद संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय : खत्म हुआ इंतजार, तीन साल बाद किया शोध प्रवेश परीक्षा फार्म आनलाइन

शोध के लिए इंतजार अब खत्म हो गया है। तीन वर्ष बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने शोध प्रवेश परीक्षा का फार्म आनलाइन कर दिया है। अब प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए वेबसाइट से ई-चालान छह सितंबर डाउनलोड किए जा सकते हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 10:50 AM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 10:50 AM (IST)
संपूर्णानंद संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय : खत्म हुआ इंतजार, तीन साल बाद किया शोध प्रवेश परीक्षा फार्म आनलाइन
तीन वर्ष बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने शोध प्रवेश परीक्षा का फार्म आनलाइन कर दिया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। इंतजार खत्म हुआ। तीन वर्ष बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने शोध प्रवेश परीक्षा का फार्म आनलाइन कर दिया है। अब प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए वेबसाइट से ई-चालान छह सितंबर डाउनलोड किए जा सकते हैं। ई-चालान के माध्यम से प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा जमा करने की तिथि 27 सितंबर निर्धारित है। वहीं 28 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। शोध प्रवेश परीक्षा अगले माह 27 अक्टूबर को होगी। प्रवेश पत्र 22 अक्टूबर को आनलाइन करने का लक्ष्य रखा गया है।

विद्यावारिधि (पीएचडी) शोध प्रवेश परीक्षा- 2021-22 प्रवेश हेतु अर्हता, नियम एवं शर्ते इस प्रकार है।

-विश्वविद्यालय/संस्थान में संबद्ध संबंधित विषयों में न्यूनतम 55 फीसद अंकों के साथ आचार्यश या स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण

-आचार्य/स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष सेमेस्टर की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं वह भी कर सकते हैं आवेदन।

-आयुर्वेद के लिए एमडी/ एमएस (आयुर्वेद) उपाधि अथवा इसके समकक्ष स्नातकोत्तर उपाधि अनिवार्य।

-विद्यावारिधि शोध प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 (एक हजार रुपये) रुपये तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 500 (पांच सौ) रुपये निर्धारित है , जो इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में ई-चालान के माध्यम से जमा किए जा सकते हैं।

-पूरित आवेदन समस्त अर्हतासूचक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करते हुए निदेशक, अनुसंधान संस्थान, संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी -221002 को पंजीकृत डाक के माध्यम से इस प्रकार प्रेषित करना है कि वह चार अक्टूबर तक विश्वविद्यालय प्राप्त हो जाय।

-आवेदन-पत्रों की स्क्रीनिंग के बाद दिनांक 22 अक्टूबर को वेबसाइट पर प्रवेश-पत्र अपलोड किया जायेगा।

-प्रवेश परीक्षा 27 अक्टूबर को दो पालियों में होगी।

-प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय केंद्र पर होगी।

-समय : प्रथम पाली सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक

-प्रवेश परीक्षा अर्हता परीक्षा में 50 फीसद न्यूनतम अंक हासिल करना होगा अनिवार्य।

-प्रवेश परीक्षा में 50 फीसद शोध पद्धति तथा 50 फीसद विशिष्ट विषय से पूछे जायेंगे प्रश्न।

-उपर्युक्त दोनों विषयों से 100-100 अंक के वस्तुनिष्ठ (आब्जेक्टिव) प्रश्न पूछे जाएंगे।

-दोनों पाली की परीक्षा दो-दो घंटे की होगी।

-शोध प्रवेश अर्हता परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने मात्र से शोध हेतु पंजीकरण का अधिकार नहीं होगा। यह मात्र अर्हता परीक्षा है।

- प्रवेश प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश सरकार के आरक्षण नियमों का पूर्णतः पालन किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी