चोरी के ट्रक मामले में RTO मीरजापुर को मिली जांच, पंजीयन से संबंधित मांगी रिपोर्ट

वर्ष 2014 में चोरी के 17 ट्रकों के पंजीयन के मामले की जांच आरटीओ मीरजापुर आरके विश्वकर्मा को मिली है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:05 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 09:56 AM (IST)
चोरी के ट्रक मामले में RTO मीरजापुर को मिली जांच, पंजीयन से संबंधित मांगी रिपोर्ट
चोरी के ट्रक मामले में RTO मीरजापुर को मिली जांच, पंजीयन से संबंधित मांगी रिपोर्ट

गाजीपुर, जेएनएन। वर्ष 2014 में चोरी के 17 ट्रकों के पंजीयन के मामले की जांच आरटीओ मीरजापुर आरके विश्वकर्मा को मिली है। उन्होंने जिले के एआरटीओ कार्यालय से तत्कालीन अधिकारी व लिपिक के संबंध में पूरी जानकारी मांगी। इसको लेकर पूरे दिन एआरटीओ कार्यालय में जांच-पड़ताल चलती रही और मांगी गई सूचना के आधार पर इसकी रिपोर्ट बनाकर प्रेषित कर दी गई।

वर्ष 2014 में चोरी के ट्रकों के पंजीयन के मामले की जांच दोबारा शुरू होने से संबंधितों की नींद उड़ी हुई है। उप परिवहन आयुक्त मुखलाल चौरसिया ने आरटीओ मीरजापुर को जांच अधिकारी नामित किया है। इसके बाद उन्होंने पत्र जारी कर कब का मामला है, कौन अधिकारी और कौन लिपिक था से संबंधित सभी सूचनाएं मांगीं। आरटीओ का पत्र आने के बाद सुबह से ही एआरटीओ कार्यालय में सभी सूचनाएं एकत्र की जाने लगीं।

पीटीओ मनोज कुमार ने मांगी गई एक-एक सूचनाओं की रिपोर्ट उन्हें प्रेषित की। विदित हो कि यह वर्ष 2014 का मामला है। उस समय इसकी की जांच हुई और आरोप सही पाए जाने पर पंजीयन को तत्काल निरस्त कर दिया गया था, लेकिन अंतिम रूप से निर्णय नहीं होने के कारण संबंधितों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। अब परिवहन आयुक्त ने इस पर दोबारा जांच बैठा दी है। इससे संबंधितों में खलबली मची हुई है।

chat bot
आपका साथी