आरटीआई कार्यकर्ता की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्‍या, जांच में जुटी पुलिस

मऊ में आरटीआई कार्यकर्ता बाल गोविंद सिंह की बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। वह नित्य की भांति बुधवार की सुबह टहल कर बाजार स्थित मेडिकल की दुकान पर बैठे थे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 10:35 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 02:21 PM (IST)
आरटीआई कार्यकर्ता की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्‍या, जांच में जुटी पुलिस
आरटीआई कार्यकर्ता की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्‍या, जांच में जुटी पुलिस
मऊ, जेएनएन। आरटीआई कार्यकर्ता बाल गोविंद सिंह की बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। वह नित्य की भांति बुधवार की सुबह टहल कर बाजार स्थित मेडिकल की दुकान पर बैठे थे। वह अभी समाचार पत्र पढ़ ही रहे थे कि पहले से ही बाजार में रेकी कर रहे तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने असलहा लहराते हुए उन पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। गोविंद सिंह को तीन गोली लगी और वह  लगभग 100 मीटर की दूरी तक भागे लेकिन गांव जाने वाली सड़क के किनारे गिर गए और उ नकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में मौजूद परिजनों ने आरोप लगाया कि सीओ सिटी को पहले ही मृतक ने अपनी हत्या की लिखित शिकायत की थी। इस रिपोर्ट को सीओ सिटी ने दबाए रखा इसलिए हत्या के जिम्मेदार सीओ सिटी है। उधर सीओ सिटी बार-बार परिजनों से सफाई दे रहे हैं। फ‍िलहाल पुलिस दुकान में लगे सीसी कैमरे की छानबीन कर बदमाशो का पता लगाने में जुटी है।
chat bot
आपका साथी