वाराणसी में जारी प्रतिबंधों के उल्लंघन पर 2.63 लाख रुपये जुर्माना, 2665 लोगों का चालान

वाराणसी में जारी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों पर दो लाख 63 हजार 50 रुपये का जुर्माना लगाया गया। पांच क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट ने 2665 लोगों पर कार्रवाई की।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 10:15 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 05:24 PM (IST)
वाराणसी में जारी प्रतिबंधों के उल्लंघन पर 2.63 लाख रुपये जुर्माना, 2665 लोगों का चालान
वाराणसी में जारी प्रतिबंधों के उल्लंघन पर 2.63 लाख रुपये जुर्माना, 2665 लोगों का चालान

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन कराने में जिला प्रशासन की तरफ से बुधवार को भी कड़ी कार्रवाई जारी रही। इसमें प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों पर दो लाख 63 हजार 50 रुपये का जुर्माना लगाया गया। पांच क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट ने 2665 लोगों पर कार्रवाई की। इसमें 21 लोगों पर आपदा प्रबंधन और नौ लोगों का शांति भंग में चालान किया गया। इसी प्रकार 314 लोगों का ई-चालान किया गया।

बिना हेलमेट-मास्क और सीट- बेल्ट में 1967 लोगों पर कार्रवाई

कोराना महामारी व दुर्घटनाओं से बचाव के लिहाज से यातायात पुलिस ने बुधवार को जांच अभियान चलाया। इसमें बिना हेलमेट 1881, बिना सीट-बेल्ट 15 और मास्क न लगाने पर 71 वाहनों का चालान किया गया। वहीं मिर्जामुराद में मास्क चेकिंग अभियान के तहत बुधवार सुबह दुकानदार को बिना मास्क पहने लघुशंका के लिए सड़क पर निकलना महंगा पड़ गया। पुलिस ने 500 रुपये जुर्माना कर दिया। स्थानीय कस्बा में थाना गेट के सामने हाइवे किनारे संजय ङ्क्षबद की दुकान है। वह बिना मास्क पहने दुकान के बाहर लघुशंका करने निकला था।

चौकी इंचार्ज ने काटा चालान, बांटा मास्क

सप्तसागर दवा मंडी चौकी इंचार्ज सच्चिदानंद सिंह ने बुधवार को नियमों के उल्लंघन में 150 दुकानदारों का चालान कर उन सभी में मास्क का वितरण किया। दुकानदारों को दुकान के आगे भीड़ न लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने की हिदायत दी।

चोलापुर ब्लाक के विभिन्न गांव में ढाई लाख लोगों का सर्वे किया गया

कोविड-19 सर्विलांस अभियान के तहत चोलापुर ब्लाक के विभिन्न गांव में सर्वेक्षित 39554 घरो के सापेक्ष 251421 लोगों का सर्वे किया गया। इसमें लंबी बीमारी से ग्रसित 1844 की संख्या में मरीज पाए गए तथा 1070  मधुमेह के मरीज मिले। इसके अलावा 45 कैंसर रोग, 177 हृदय रोग, 39 गुर्दे के रोग से ग्रसित मरीज पाए गए तथा लक्षण युक्त 787 रोगियों में 386 की संख्या में बुखार से ग्रसित मरीज, 223 की संख्या में खांसी एवं 178 की संख्या में श्‍वांस रोगी पाए गए।

chat bot
आपका साथी