वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए रूट डायवर्जन, नियम का करना होगा पालन

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सोमवार को मेहंदीगंज में प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। भदोही व मिर्जापुर की ओर से आने वाले वाहन-कछवां रोड-मिर्जामुराद-साधू कुटिया अंडरपास-बाएं सर्विस लेन-पार्किंग स्थल-एक दो एवं तीन तक।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:10 AM (IST)
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए रूट डायवर्जन, नियम का करना होगा पालन
प्रधानमंत्री के मेहंदीगंज में प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री के मेहंदीगंज में प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। भदोही व मिर्जापुर की ओर से आने वाले वाहन-कछवां रोड-मिर्जामुराद-साधू कुटिया अंडरपास-बाएं सर्विस लेन-पार्किंग स्थल-एक, दो एवं तीन तक। इसी प्रकार चंदौली, रोहनियां, राजातालाब की तरफ से आने वाले वाहन रोहनियां-मोहनसराय-राजातालाब-फ्लाईओवर पार्किंग स्थल-चार तक, सर्विसलेन-पार्किग स्थल-दो और तीन तक।

चौबेपुर, चोलापुर, फूलपुर एवं शहर की तरफ से आने वाले वाहन

प्रथम मार्ग-पंचकोशी मार्ग हरहुआ-रामेश्वर-जंसा-राजातालाब-एनएच-दो फ्लाई ओवर के नीचे स्थित पार्किंग स्थल चार भारी वाहन आगे साधु कुटिया अंडरपास-दाहिने मुड़कर सर्विस लेन पार्किंग स्थल-दो और तीन तक।

द्वितीय मार्ग-रिंगरोड फेज-दो हरहुआ-रिंगरोड फेज-दो बायीं तरफ वाली लेन-एनएच-दो से रिंगरोड फ्लाई ओवर पार्किंग संख्या-चार तक-भारी वाहन आगे साधु कुटिया अंडरपास-दाहिने मुड़कर सर्विस लेन-पार्किंग स्थल-दो व तीन तक। इस मार्ग का प्रयोग 25 अक्टूबर को समय 12 बजे तक ही किया जाएगा। इसके यह मार्ग कार्यक्रम समाप्ति बंद रहेगा।

एसपीजी ने संभाली कमान, रिंग रोड पर ग्रैंड रिहर्सल

पीएम नरेन्द्र मोदी के बनारस आमगन की तैयारियों को लेकर फूल प्रूफ सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने रविवार को सुबह ही कार्यक्रम स्थल की कमान संभाल ली।रिंग रोड पर भी बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई।

पीएम की डमी फ्लीट ने रिंग रोड पर ग्रैंड रिहर्सल किया। सेना के हेलीकाप्टर ने टच एंड गो का पूर्वाभ्यास किया। कार्यक्रम स्थल का आम लोगों के लिए सील करने के साथ ड्यूटी में लगी फोर्स को एडीजी जोन बृज भूषण शर्मा व आइजी एसके भगत ने ब्रीफिंग की। ड्यूटी प्वाइंट के बारे में जानकारी दी गई। कुशल व्यवहार का भी पाठ पढ़ाया गया। फोर्स ड्यूटी प्वाइंट पर शाम से ही तैनात हो गई। कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। करीब चार हजार पुलिस, पीएसी व पैरा मिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं। पीएम के इर्दगिर्द एनएसजी व एटीएस के कमांडो तैनात किए गए हैं। काला कपड़ा समेत पानी की बोतल पंडाल के अंदर लेकर आने पर पाबंदी हैं।

chat bot
आपका साथी