वाराणसी में रोहनिया विधायक ने कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र

Rohaniya MLA in Varanasi gave certificates वाराणसी में जगतपुर पीजी कालेज के सभागार में गुरुवार को विकास मेले में रोहनिया विधानसभा के लाभार्थियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा प्रमाणपत्र के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:08 PM (IST)
वाराणसी में रोहनिया विधायक ने कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र
कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा प्रमाणपत्र के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर जगतपुर पीजी कालेज के सभागार में गुरुवार को विकास मेले में रोहनिया विधानसभा के लाभार्थियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा प्रमाणपत्र के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में आराजी लाइन विकासखंड तथा काशी विद्यापीठ विकासखंड क्षेत्र के 40 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास तथा 40 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी सौंपी गई।

20 - 20 लाभार्थियों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन , दिव्यांग पेंशन तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का प्रमाण पत्र दिया गया।20 लाभार्थी मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड व प्रमाण पत्र,20 अध्यापकों को आईटीसी प्रमाण, 20 दिव्यांगों को उपकरण,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 90 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चेक,बीसी सखी को प्रमाण पत्र वितरण किया। इसके अलावा 5 गर्भवती महिलाओं को गोद भराई तथा 5 बच्चो को अन्न प्राशन कराया। कालेज परिसर में विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए अलग स्टाल लगाए गए थे जिसका अवलोकन विधायक तथा अन्य अधिकारियों ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि 2014 के पहले बड़े बड़े घोटाले होते थे जो मोदी और योगी सरकार में बंद हो गए।पहले 100 रुपया दिल्ली से चलता था तो लाभार्थी को 15 मितला बाकी भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ जाता था अब 100 रुपया सीधे गरीब के खाते में जाकर उसकी मुस्कान बन रहा है।कहा कि पहले सिर्फ घोषणाएं होती थी लेकिन काम नही दिखता काम दिख रहा है। गरीब किसानों को पांच लाख की बीमा योजना का सीधा लाभ मिल रहा है। यूरिया जैसी काला बाजारी बंद हो गई किसान को अपनी उपज का दाम मिल रहा है, बिचौलिया गायब हो गए हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू चौरसिया, उद्यान विभाग जिलाधिकारी संदीप गुप्ता, खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन विजय जायसवाल, एडीओ पंचायत रविंद्र कुमार सिंह,एडीओ समाज कल्याण प्रमोद कुमार,एबीएसए रामटहल, विद्यापीठ खंड विकास अधिकारी आराधना त्रिपाठी, एडीओ पंचायत सतीश मौर्या,एडीओ समाज कल्याण काशी विद्यापीठ अनुराग कुमार, एबीएसए किरन पांडेय सहित काफी संख्या में लोग रहे।

chat bot
आपका साथी