महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रशासनिक पदों पर हुए फेरबदल, कुलपति ने प्राक्टोरियल बोर्ड की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने मंगलवार को प्रशासनिक स्तर के पदों पर कई फेरबदल किए। उन्होंने हिंदी विभाग के प्रो. निरंजन सहाय को चीफ प्राक्टर (कुलानुशासक) की जिम्मेदारी सौंपी है। कुलपति ने प्राक्टोरियल बोर्ड व हेड-डीन की अलग-अलग बैठक भी बुलाई थी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:42 PM (IST)
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रशासनिक पदों पर हुए फेरबदल, कुलपति ने प्राक्टोरियल बोर्ड की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने मंगलवार को प्रशासनिक स्तर के पदों पर कई फेरबदल किए।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने मंगलवार को प्रशासनिक स्तर के पदों पर कई फेरबदल किए। उन्होंने हिंदी विभाग के प्रो. निरंजन सहाय को चीफ प्राक्टर (कुलानुशासक) की जिम्मेदारी सौंपी है। दूसरी ओर हिंदी विभाग के ही प्रो. अनुराग कुमार को चीफ वार्डेन (मुख्य गृहपति) नियुक्त किया है।

परिसर में छात्रों का धरना-प्रदर्शन इन दिनों बढ़ गया था। छोटी-छोटी बात को लेकर छात्र कुलपति तक पहुंच जा रहे थे। इस क्रम में गत दिनों छात्रों के हंगामा, प्रदर्शन को कुलपति ने गंभीरता से लिया था। प्रदर्शन के बाद कुलपति ने प्राक्टोरियल बोर्ड व हेड-डीन की अलग-अलग बैठक भी बुलाई थी। बैठक के दौरान कुलपति ने प्राक्टोरियल बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी भी व्यक्त किया था। इससे क्षुब्ध होकर प्रो. संतोष कुमार ने उसी दिन देर शाम चीफ प्राक्टर के पद से इस्तीफा भी दे दिया था। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी पुष्टि ऩहीं की। बहरहाल शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. संतोष कुमार को अब विश्वविद्यालय यूजीसी यूनिट का समन्वयक बनाया गया है। इसी प्रकार पत्रकारिता विभाग के अध्यापक डा विनोद कुमार सिंह को चीफ वार्डेन पद से हटा दिया है। कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने बताया कि कुलपति ने समाज कार्य विभाग के डा. बंशीधर पांडेय को दोबारा तीन वर्षों के लिए छात्रकल्याण संकायाध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीें गेस्ट हाउस का आवंटन व रखरखाव की जिम्मेदारी कुलपति ने कुलसचिव को सौंपी है।

विद्यापीठ में खुला राजर्षि टंडन का क्षेत्रीय कार्यालय

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में अब उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (प्रयागराज) का क्षेत्रीय कार्यालय खुल गया है। परिसर स्थित बौद्ध भवन में इसका औपचारिक उद्धघाटन मंगलवार को टंडन मुक्त विवि की कुलपति प्रो. सीमा सिंह व विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रो. त्यागी ने कहा कि राजर्षि टंडन विवि उन छात्रों के लिए बेहद उपयोगी है जो रेगुलर पढ़ाई करने में सक्षम नहीं है। प्राइवेट शिक्षा भी अब सब जगह उपलब्ध नहीं है ऐसे में राजर्षि टंडन का यह केंद्र वाराणसी सहित आसपास के जिलों के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी होगा।

प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए राजर्षि टंडन एक बेहतर विकल्प है। वहीं कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने कहा कि यह केंद्र पूर्वांचल के सात जिलों के हज़ारों छात्रों के लिए काफी मददगार होगा। इस केंद्र पर छात्रों को हर सुविधा प्रदान की जाएगी।कार्यक्रम का अतिथियों द्वारा शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व विवि की छात्राओं द्वारा स्वागत गान तथा सरस्वती वंदना से हुआ। संचालन क्षेत्रीय समन्वयक डा. एसके सिंह ने किया। इस मौके पर काशी विद्यापीठ की कुलसचिव डा. सीमा पांडेय, प्रो. दिवाकर सिंह, प्रो. निरंजन सहाय, डा. केके सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी