वाराणसी में स्लाट बुक कराकर पहुंचें टीकाकरण केंद्र, जिले में 125 केंद्र कर रहे लोगों को प्रतिरक्षित

टीका को लेकर सुबह आठ बजे ही स्लाट खोल दिया गया। ताकि लोग स्लाट बुकिंग कराकर अपने निर्धारित केंद्र पर पहुंच सके। इससे पहले मंगलवार को जिले में 367 सत्रों का आयोजन कर 17452 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:39 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:39 AM (IST)
वाराणसी में स्लाट बुक कराकर पहुंचें टीकाकरण केंद्र, जिले में 125 केंद्र कर रहे लोगों को प्रतिरक्षित
कोरोना टीका को लेकर सुबह आठ बजे ही स्लाट खोल दिया गया।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। कोविड-19 टीकाकरण के महा अभियान तेज हो गया है। बुधवार यानी 27 अक्टूबर को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिले में 125 केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में टीका को लेकर सुबह आठ बजे ही स्लाट खोल दिया गया। ताकि लोग स्लाट बुकिंग कराकर अपने निर्धारित केंद्र पर पहुंच सके। इससे पहले मंगलवार को जिले में 367 सत्रों का आयोजन कर 17452 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जनपद में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चलाया जा रहा है। अपर निदेशक /मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने बताया कि 27 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से स्लाट खोलेज जाएंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के 40, शहरी क्षेत्र के 57, एक-एक महिला व अंतरराष्ट्रीय स्पेशल केंद्र, 24 टीका एक्सप्रेस, दो मेगा टीका करण केंद्र व तीन केंद्रों राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज चौकाघाट, एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में सिर्फ द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं केयर इंडिया के सहयोग से दो स्थानों सिगरा स्टेडियम और  एलटी कालेज अर्दली बाजार में मेगा टीकाकरण केंद्र का संचालन किया जायेगा।

 जहां पर लाभार्थी आन स्पाट ( उपस्थित होकर) टीकाकरण करा सकते हैं। शहरी क्षेत्र में आनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण/आन स्पाट (उपस्थित होकर) भी  नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के केन्द्रों पर आन स्पाट (उपस्थित होकर) नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। डा. सिंह ने लोगों से अपील की कि लोग अधिक से अधिक अपने नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर उपस्थित होकर अपना टीकाकरण कराएं। नागरिक अपनी सुविधानुसार किसी भी केंद्र पर टीकाकरण करा सकते हैं। अपील की कि वह केंद्रों पर शांतिपूर्वक रूप से टीकाकरण का लाभ उठाएं। सभी नागरिक अपनी बारी आने पर ही टीकाकरण कराएं। उन्होंने आग्रह किया है कि सरकार द्वारा दी जा रही निःशुल्क सुविधाओं का शांतिपूर्ण तरीके से लाभ उठाएं जिससे अन्य नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

जनपद में जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा पर महिला स्पेशल टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इन सत्रों पर महिलाएं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर अपना टीकाकरण करा सकती हैं। महिला स्पेशल टीकाकरण सत्र हेतु भी स्लाट खोले जाएंगे इसमें पंजीकृत महिला टीका लगवा सकती है, वहीं जिन नागरिकों के दूसरा डोज लगवाने का समय हो गया है वे टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना टीकाकरण अवश्य करा लें।

chat bot
आपका साथी