मीरजापुर में कलकलिया नदी पर बना रपटा बहा, चुनार से वाराणसी जाने वाले बड़े वाहनों का रूट बदला

रात से ही हाइवे पर आवागमन बाधित हो गया है। चुनार की तरफ से वाराणसी जाने वाले बड़े वाहनों को जमुई तिराहे से अहरौरा की तरफ मोड़ दिया जा रहा है जो वाया अदलहाट नरायनपुर होते हुए वाराणसी जा रहे हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 01:44 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 01:44 PM (IST)
मीरजापुर में कलकलिया नदी पर बना रपटा बहा, चुनार से वाराणसी जाने वाले बड़े वाहनों का रूट बदला
चुनार की तरफ वाराणसी जाने वाले बड़े वाहनों को जमुई तिराहे से अहरौरा की तरफ मोड़ दिया जा रहा है।

मीरजापुर, जेएनएन। चुनार वाराणासी नेशनल हाइवे पर कैलहट के पास कलकलिया नदी पर बनाया गया अस्थायी रपटा बारिश के चलते शनिवार की देर रात बह गया। जिसके चलते रात से ही हाइवे पर आवागमन बाधित हो गया है। चुनार की तरफ से वाराणसी जाने वाले बड़े वाहनों को जमुई तिराहे से अहरौरा की तरफ मोड़ दिया जा रहा है जो वाया अदलहाट नरायनपुर होते हुए वाराणसी जा रहे हैं।

टेंगरा मोड़ से हनुमना बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 7 के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। कैलहट के पास कलकलिया नदी पर बने पुराने पुल के स्थान पर नए पुल का निर्माण कम्पनी द्वारा कराया जा रहा है। आवागमन सुचारू रहे इसके लिए पुल के बगल से ही एक अस्थायी रपटे का निर्माण कम्पनी द्वारा किया गया था। जो शनिवार को हुई बारिश के बाद नदी में आये पानी के उफान को झेल नहीं सका और रपटा बह गया। इसके बाद चुनार-कैलहट-वाराणसी मार्ग पर आवागमन रात से ही पूरी तरह ठप पड़ गया।

chat bot
आपका साथी