उद्यमियों का ही नहीं समाज के अंतिम आदमी की चिंता करता है वाराणसी का रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन

रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन की तरफ से कोरोना काल मे मदद और समाजसेवा करने वाले 19 संस्थाओं को सुंदरपुर स्थित ओंकार भवन में सम्मानित किया गया।रामनगर एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कार्यक्रम में कहा कि रामनगर फेस 2 में भ्रष्टाचार चरम पर था।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:45 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:45 PM (IST)
उद्यमियों का ही नहीं समाज के अंतिम आदमी की चिंता करता है वाराणसी का रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन
समाजसेवा करने वाले 19 संस्थाओं को सुंदरपुर स्थित ओंकार भवन में सम्मानित किया गया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन की तरफ से कोरोना काल मे मदद और समाजसेवा करने वाले 19 संस्थाओं को सुंदरपुर स्थित ओंकार भवन में सम्मानित किया गया। रामनगर एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कार्यक्रम में कहा कि रामनगर फेस 2 में भ्रष्टाचार चरम पर था। काम करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सड़क , नाली , बिजली की समस्या थी।बिजली कनेक्शन के लिए लाख से ज्यादा रिश्वत देना पड़ता था। आज भ्रस्टाचार मुक्त औद्योगिक क्षेत्र बन गया।

उद्यमी हर विभाग से त्रस्त थे बिजली, यूपी एस आईडीसी , प्रदूषण, बाट माप सहित कई विभाग चरम भ्रष्टाचार की चरम पर थे। इफ्रास्ट्रक्चर के लिए सभी उद्यमी साथ मिलकर लखनऊ ,कानपुर ,दिल्ली जाकर काम कराए।संगठन की देन है आज लोग अच्छे से काम कर रहे हैं। मजदूरों का इलाज ,नशा मुक्त कराया।कोविड में सभी संस्थाओं ने एकजुटता दिखाई और जरूरतमंदों की मदद की। सड़क पर कैम्प लगाकर काम किया गया।बस ट्रक रोककर खाना से लेकर राशन तक देने का काम किया। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामनगर शाखा, परिवर्तन सेवा समिति, सत्या फाउंडेशन, अग्रसेन सेवा समिति, सरिता जनसेवा ट्रस्ट, चेतना मंच सहित 19 संस्था को सम्मानित किया।

बाबूलाल अध्यक्ष, सबा बनीं महामंत्री : उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन वाराणसी शाखा का द्विवार्षिक चुनाव रविवार को लोक निर्माण विभाग नदेसर में सम्पन्न हुआ। चुनाव में बाबूलाल मौर्य अध्यक्ष व सबा परवीन महामंत्री निर्वाचित किये गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान सत्येंद्र सिंह, राम बदन यादव, बृजेश यादव, राजेस्वर पांडेय, लीला सिंह थे।

वही एसोसिएशन के सचिव चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि समाज सेवा क्षेत्र में रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन हमेशा अग्रसर रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष जय प्रकाश पांडेय , महामंत्री जितेंद्र सिंह , विजय केशरी , अमित गुप्ता ,चेतन उपाध्याय सहित काफी संख्या में लोग रहे। का संचालन संस्था के सचिव चन्द्रेश्वर जायसवाल ने किया।

chat bot
आपका साथी