मैं सर्वदलीय अौर निर्दलीय हूं, राम मंदिर अभी नहीं तो कभी नहीं : बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव शुक्रवार को काशी में कई जगहों पर दर्शन पूजन के लिए गए। वहीं सतुआ बाबा आश्रम पहुंचकर बटुकों को पूर्वजों की थाती संभाले रखने का संदेश दिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 11:35 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 11:36 AM (IST)
मैं सर्वदलीय अौर निर्दलीय हूं, राम मंदिर अभी नहीं तो कभी नहीं : बाबा रामदेव
मैं सर्वदलीय अौर निर्दलीय हूं, राम मंदिर अभी नहीं तो कभी नहीं : बाबा रामदेव

वाराणसी, जेएनएन :  योग गुरु बाबा रामदेव शुक्रवार को काशी में कई जगहों पर दर्शन पूजन के लिए गए। वहीं सतुआ बाबा आश्रम पहुंचकर बटुकों को पूर्वजों की थाती संभाले रखने का संदेश दिया। कहा कि राम मंदिर अभी नहीं तो कभी नहीं बनेगा। समझौते जैसी बातों का समय निकल चुका है, अब संसद में कानून लेकर आएं और मंदिर बनाएं। सतुआ बाबा आश्रम में दर्शन पूजन के बाद वह दुर्गाकुंड में दर्शन पूजन के लिए रवाना हो गए।

राजनीति में क्षीण हो रही संस्कार संस्कृति को लेकर भी परिचर्चा की और कहा कि सत्ता व विपक्ष दोनों को विचार करना होगा। खुद पर नियंत्रण रखने की बड़ी जिम्मेदारी शीर्षस्थ लोगों की है। 25 साल बीत गये मुकदमे में अब संसद से ही आस है कि मंदिर के लिए कोशिश करे।

राजनीतिक दलों से संबंधों को लेकर कहा कि मैं सर्वदलीय अौर निर्दलीय हूं। इससे पूर्व सुबह ही बाबा रामदेव ने गंगापार एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि बनारस में दिसंबर तक पतंजलि का परिधान शोरूम भी खुलेगा। इसमें तीन ब्रांड और तीन सौ वेरायटी के उत्‍पाद होंगे। 

chat bot
आपका साथी