रेलवे ने जीती 65 वीं पुरुष फ्रीस्टाइल सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता, 192 अंकों के साथ जीता टीम चैम्पियनशिप

दो दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में बनारस रेल इंजन कारखाना के गोपाल यादव ने 92 किलोभार वर्ग में कांस्य पदक जीत कर बरेका व भारतीय रेल का नाम रौशन किया। प्रशिक्षक उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारतीय रेलवे ने 192 अंकों के साथ टीम चैम्पियनशिप जीता।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 05:16 PM (IST)
रेलवे ने जीती 65 वीं पुरुष फ्रीस्टाइल सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता, 192 अंकों के साथ जीता टीम चैम्पियनशिप
रेलवे ने जीती 65 वीं पुरुष फ्रीस्टाइल सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता।

वाराणसी, जेएनएन। नोएडा में आयोजित 65 वीं पुरुष फ्रीस्टाइल सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 23 व 24 जनवरी को आयोजित की गई। दो दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में बनारस रेल इंजन कारखाना के गोपाल यादव ने 92 किलोभार वर्ग में कांस्य पदक जीत कर बरेका व भारतीय रेल का नाम रौशन किया।बरेका कर्मचारी व भारतीय रेलवे टीम के प्रशिक्षक उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारतीय रेलवे ने 192 अंकों के साथ टीम चैम्पियनशिप जीता। ये बरेका के लिए अत्यंत गौरव का क्षण रहा साथ ही सेना ने 162 अंकों के साथ दूसरा स्थान व हरियाणा ने 138 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। रेलवे के चैंपियनशिप जीतने पर बरेका खेलकूद संघ की संरक्षक एंव महाप्रबन्धक अंजली गोयल, अध्यक्ष डीएस जंगपांगी, खेल सचिव प्रदीप कुमार सिंह व उप महाप्रबन्धरक विजय ने बरेका के गोपाल यादव को पदक जीतने तथा भारतीय रेल टीम के प्रशिक्षक व बरेका में कार्यरत उदय प्रताप सिंह को टीम के चैम्पियन होने पर बधाई व प्रसन्नता व्यक्त की ।

chat bot
आपका साथी