गाजीपुर में सुरक्षा के लिए रेलकर्मियों को थाने में बैठाया, बारिश से हुए जलजमाव को लेकर रेलवे कर्मियों पर आक्रोशित हैं कालोनीवासी

पंप लगाकर रौजा इलाके से जलनिकासी कर रहे रेलकर्मियों को एसडीएम ने शुक्रवार को कोतवाली में बैठा दिया। इस दौरान रेल संचालन प्रभावित रहा और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस गोदिया एक्सप्रेस पवन एक्सप्रेस को औड़िहार के रास्ते डायवर्ट किया गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 01:39 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 01:39 PM (IST)
गाजीपुर में सुरक्षा के लिए रेलकर्मियों को थाने में बैठाया, बारिश से हुए जलजमाव को लेकर रेलवे कर्मियों पर आक्रोशित हैं कालोनीवासी
पंप लगाकर रौजा इलाके से जलनिकासी कर रहे रेलकर्मियों को एसडीएम ने शुक्रवार को कोतवाली में बैठा दिया।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। पंप लगाकर रौजा इलाके से जलनिकासी कर रहे रेलकर्मियों को एसडीएम ने शुक्रवार को कोतवाली में बैठा दिया। इस दौरान रेल संचालन प्रभावित रहा और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस, गोदिया एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस को औड़िहार के रास्ते डायवर्ट किया गया। गाजीपुर के यात्रियों को दूसरी ट्रेन से औड़िहार पहुंचाया गया।

नगर के रौजा क्षेत्र के सरस्वती बिहार कालोनी, चंद्रशेखर कालोनी, टेढ़वा, बरहनिया में जलभराव के बाद जनता आक्रोशित है। आरोप है कि रेलवे ने जलनिकासी वाली पुलिया को

बंद कर रखा है, जिससे कालोनियों में बरसात का पानी भर गया है। इसके अलावा नालों पर अवैध मकान बना लिए गए हैं। इसको लेकर उन्होंने धरना-प्रदर्शन भी किया था। इधर इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए वहां पर रेलवे द्वारा 10 पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा था। मौके पर मौजूद आईओडब्ल्यू, ईओआई, ट्राली मैन समेत पांच कर्मचारी पानी निकलवा रहे थे। जलनिकासी को लेकर कालोनीवासियों के अंदर इतना गुस्सा था कि कभी भी कोई घटना हो सकती थी। प्रशासन का कहना था कि रेलवे ट्रैक के नीचे छोटी पुलिया बनाकर निकासी का माध्यम था जिसे बंद कर दिया गया और जलभराव हो गया। रेलवे ट्रैक पर जनता के हंगामे के लिए रेलवे जिम्मेदार है। सदर एसडीएम ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से रेल कर्मियों को थाने में बैठाया दिया गया था और बाद में उनको छोड़ दिया गया था।

chat bot
आपका साथी