गाजीपुर में दो जगहों पर टूटी रेल पटरियां, दुरुस्‍त करने के दौरान घंटे भर तक प्रभावित रहा ट्रेनों का संचालन

ठंड की शुरुआत होते ही मौसम का असर रेल पटरियों पर पूरी तरह से पड़ने लगा है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 09:35 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 01:44 PM (IST)
गाजीपुर में दो जगहों पर टूटी रेल पटरियां, दुरुस्‍त करने के दौरान घंटे भर तक प्रभावित रहा ट्रेनों का संचालन
गाजीपुर में दो जगहों पर टूटी रेल पटरियां, दुरुस्‍त करने के दौरान घंटे भर तक प्रभावित रहा ट्रेनों का संचालन

गाजीपुर, जेएनएन। ठंड की शुरुआत होते ही मौसम का असर रेल पटरियों पर पूरी तरह से पड़ने लगा है।मंगलवार की भोर में दानापुर मंडल के भदौरा व गहमर और चौसा स्टेशन के बीच डाउन लाइन में दो जगह रेल पटरी टूटने से ट्रेनों का परिचालन एक घंटा तक बाधित रहा। इसके कारण रेल पथ विभाग के कर्मचारी भी काफी देर तक हलकान रहे। भदौरा रेलवे स्टेशन होम सिग्नल के पास सुबह 6:32 बजे 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस गुजरने के बाद टूटी पटरी और गहमर और चौसा में भोर पांच बजे टूटी पटरी मिलने की जानकारी के बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया।

गहमर रेल पथ के कर्मचारियों ने टूटी पटरी पर क्‍लैम्प बांधकर 7.33 बजे तक ट्रेनों का परिचालन बहाल कराया। इसके बाद काशन पर करीब 30 किमी की रफ्तार से ट्रेनों को पटरी पर चलाया गया। वहीं इस दौरान दिलदारनगर डाउन मेन लाइन में अनन्या एक्सप्रेस, लूप लाइन में पुणे पटना, मेमो पैसेंजर ट्रेन, मंडुवाडीह पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस पीछे के स्टेशनों पर खड़ी रहीं। इसकी वजह से कई ट्रेनें घंटे भर से अधिक समय तक के लिए विलंबित हो गईं। 

chat bot
आपका साथी