गाजीपुर में नार्थ ईस्ट एक्‍सप्रेस गुजरने के बाद टूटी रेल पटरी, एक घंटे तक बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन

मंगलवार की भोर 5.25 बजे दिलदारनागर अप मेन लाइन में स्टार्टर और एडवांस सिग्नल के बीच 12505 नार्थ ईस्ट गुजरने के बाद रेल पटरी टूट गयी

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 08:21 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 08:21 AM (IST)
गाजीपुर में नार्थ ईस्ट एक्‍सप्रेस गुजरने के बाद टूटी रेल पटरी, एक घंटे तक बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन
गाजीपुर में नार्थ ईस्ट एक्‍सप्रेस गुजरने के बाद टूटी रेल पटरी, एक घंटे तक बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन

गाजीपुर, जेएनएन। जैसे-जैसे ठंड उत्‍तर भारत में बढ़ रही है वैसे वैसे रेल पटरियों के टूटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ऐसे में ट्रेन के सफल संचालन पर सवाल खड़ा हो रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की भोर 5.25 बजे दिलदारनागर अप मेन लाइन में स्टार्टर और एडवांस सिग्नल के बीच 12505 नार्थ ईस्ट गुजरने के बाद रेल पटरी टूट गयी। इसके बाद पैनल रूम में अप लाइन पटरी सर्किट अचानक लाल हो गया।

स्टेशन मास्टर ने दानापुर नियंत्रण कक्ष और रेल पथ विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद 13049 हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस को भदौरा स्टेशन पर रोक दिया गया। रेल कर्मियों ने टूटी पटरी को दुरुस्त किया तब जाकर 6:30 बजे परिचालन बहाल हो सका। इसके बाद 6.35 पर पहुंची हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस को काशन 30 में आगे की ओर रवाना किया गया। वरीय रेल पथ निरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि टूटी पटरी पर क्‍लैम्प बांधकर दुरुस्त कर दिया गया। रेल पटरी बदले जाने तक काशन 30 में ट्रेनों को चलाया जाएगा। इसकी वजह से घंटे पर रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। 

chat bot
आपका साथी