Railway ने वाराणसी से कई ट्रेनों को शुरू करने का लिया फैसला, नई दिल्‍ली और मुंबई के लिए राहत

Indian Railway Starts Train From Varanasi रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05162/05161 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन मंडुवाडीह एवं मुजफ्फरपुर से 14 जून 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को निम्नवत किया जायेगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 04:42 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 05:44 PM (IST)
Railway ने वाराणसी से कई ट्रेनों को शुरू करने का लिया फैसला, नई दिल्‍ली और मुंबई के लिए राहत
नई दिल्‍ली, मुंबई और मुजफ्फरपुर के लिए ट्रेनों की शुरुआत से मिली राहत।

वाराणसी, जेएनएन। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05162/05161 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन मंडुवाडीह एवं मुजफ्फरपुर से 14 जून, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को निम्नवत किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05162 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 जून, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को मंडुवाडीह से 07.25 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 07.45 बजे, मऊ से 09.12 बजे, देवरिया सदर से 10.28 बजे, गोरखपुर से 11.55 बजे, बगहा से 14.15 बजे, हरिनगर से 14.38 बजे, नरकटियागंज से 14.58 बजे, चनपटिया से 15.19 बजे, बेतिया से 15.35 बजे, सगौली से 16.05 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 16.26 बजे तथा चकिया से 16.55 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 18.09 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05161 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक विषेष गाड़ी 14 जून, 2021 से अगले आदेष तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को मुजफ्फरपुर से 19.35 बजे प्रस्थान कर चकिया से 20.16 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 20.42 बजे, सगौली से 21.़00 बजे, बेतिया से 21.19 बजे, चनपटिया से 21.36 बजे, नरकटियागंज से 22.00 बजे, हरिनगर से 22.22 बजे, बगहा से 22.45 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.50 बजे, देवरिया सदर से 02.44 बजे, मऊ से 04.05 बजे तथा वाराणसी से 05.45 बजे छूटकर मंडुवाडीह 06.00 बजे पहुंचेगी।

इस विशेष गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एस.एल.आर.डी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिये 05127 मंडुवाडीह-नई दिल्ली दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन मंडुवाडीह से 14 जून, 2021 से अगले आदेश तक तथा 05128 नई दिल्ली-मंडुवाडीह दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 15 जून, 2021 से अगले आदेश तक निम्नवत् किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05127 मंडुवाडीह-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 14 जून, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन मंडुवाडीह से 13.30 बजे प्रस्थान कर सेवापुरी से 14.09 बजे, परसीपुर से 14.21 बजे, भदोही से 14.33 बजे, सुरियावां से 14.49 बजे, जंघई से 15.08 बजे, बादषाहपुर से 15.26 बजे, दांदूपुर से 15.49 बजे, प्रतापगढ़ से 16.13 बजे, अन्तू से 16.36 बजे, अमेठी से 16.51 बजे, गौरीगंज से 17.08 बजे, जायस से 17.26 बजे, रायबरेली से 18.03 बजे, बछरावां से 18.34 बजे, लखनऊ से 20.25 बजे, सण्डीला से 21.14 बजे, बालामऊ से 21.34 बजे, हरदोई से 22.05 बजे, अंझी षाहाबाद से 22.32 बजे, शाहजहांपुर से 23.10 बजे, तिलहर से 23.29 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.15 बजे, रामपुर से 01.10 बजे, मुरादाबाद से 02.05 बजे, अमरोहा से 02.34 बजे, गजरौला से 02.55 बजे, गढ़मुक्तेष्वर से 03.15 बजे, हापुड़ से 03.46 बजे, पिलखुआ से 04.03 बजे तथा गाजियाबाद से 04.54 बजे छूटकर नई दिल्ली 05.40 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05128 नई दिल्ली-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी 15 जून, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 11.35 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 12.17 बजे, पिलखुआ से 12.46 बजे, हापुड़ से 13.04 बजे, गढ़मुक्तेश्‍वर से 13.32 बजे, गजरौला से 14.00 बजे, अमरोहा से 14.30 बजे, मुरादाबाद से 15.15 बजे, रामपुर से 15.45 बजे, बरेली से 16.46 बजे, पिताम्बरपुर से 17.10 बजे, तिलहर से 17.41 बजे, शाहजहांपुर से 18.10 बजे, अंझी शाहाबाद से 18.39 बजे, हरदोई से 19.08 बजे, बालामऊ से 19.37 बजे, सण्डीला से 19.58 बजे, लखनऊ से 21.20 बजे, बछरावां से 22.15 बजे, रायबरेली से 23.10 बजे, जायस से 23.38 बजे, गौरीगंज से 23.58 बजे, दूसरे दिन अमेठी से 00.14 बजे, अन्तू से 00.30 बजे, प्रतापगढ़ से 01.10 बजे, दांदूपुर से 01.26 बजे, बादषाहपुर से 01.51 बजे, जंघई से 02.10 बजे, सुरियावां से 02.30 बजे, भदोही से 02.44 बजे, परसीपुर से 03.15 बजे, सेवापुरी से 03.43 बजे तथा चैखण्डी से 04.00 बजे छूटकर मंडुवाडीह 04.50 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।

संचालन अवधि विस्‍तार :  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित साप्ताहिक विशेष गाड़ियों का संचलन अवधि विस्तार किया जायेगा । इन गाड़ियों की रेक संरचना, ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा । इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

- 09035 मुम्बई सेण्ट्रल-मंडुवाडीह साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 15 एवं 18 जून,2021 दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को मुम्बई सेण्ट्रल से किया जायेगा ।

- 09036 मंडुवाडीह-दादर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 17 एवं 20 जून,2021 दिन वृहस्पतिवार एवं रविवार को मंडुवाडीह से किया जायेगा ।

- 09087 ऊधना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 18 जून,2021 दिन शुक्रवार को ऊधना से किया जायेगा ।

- 09088 छपरा-ऊधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 20 जून,2021 दिन रविवार को छपरा से किया जायेगा ।

- 09099 बान्द्रा टर्मिनस-मऊ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 15 जून,2021 दिन मंगलवार को बान्द्रा टर्मिनस से किया जायेगा ।

- 09100 मऊ-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 17 जून,2021 दिन वृहस्पतिवार को मऊ से किया जायेगा ।

- 09123 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 14 जून,2021 दिन सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से किया जायेगा ।

- 09124 गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 16 जून,2021 दिन बुधवार को गाजीपुर सिटी से किया जायेगा । 

chat bot
आपका साथी