रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दीन दयाल हस्तकला संकुल में निवेशकों से की मंत्रणा

रेल मंत्री पीयूष गोयल रविवार को दीन दयाल हस्तकला संकुल में निवेशकों के साथ मंत्रणा करने पहुंच रहे हैं, वह कैंट व मंडुआडीह स्टेशन को निरीक्षण भी कर सकते हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 30 Dec 2018 12:09 PM (IST) Updated:Sun, 30 Dec 2018 10:12 PM (IST)
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दीन दयाल हस्तकला संकुल में निवेशकों से की मंत्रणा
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दीन दयाल हस्तकला संकुल में निवेशकों से की मंत्रणा

वाराणसी, जेएनएन। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को सीए, निवेशक व स्टार्टअप से जुड़े उद्यमियों को भरोसा दिया कि सरकार उन नियमों को ज्यादा तरजीह देने के प्रयास में है, जिसमें सभी का विश्वास और देश का आधारभूत ढांचा मजबूत हो। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,  सरकार देश में ईमानदारी का डीएनए विकसित करने में लगी है।

दीनदयाल हस्तकला संकुल में सीआइआरसी (सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल) व आइसीएआइ (इंस्टीट्यूट आफ चार्टड एकाउंटेंट आफ इंडिया) की वाराणसी शाखा और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'संवाद' में रेलमंत्री ने सवालों के जवाब दिए। तीन सत्रों में उन्होंने सरकार की मंशा को स्पष्ट किया और कहा, 'आप लिखित रूप में अपने सुझाव हमें दें। आगामी जीएसटी काउंसिल की बैैठक में विचार किया जाएगा।'

पहले सत्र में इनकम टैक्स, कंपनीज एक्ट व जीएसटी से जुड़े सवाल पूछे गए। सीए शिशिर उपाध्याय ने कहा,  'बैंक उन व्यापारियों के खाते नहीं खोलते हैं जो जीएसटी रजिस्टर्ड नहीं हैं। ऐसे में छोटे व्यापारियों के लिए काम करना मुश्किल हो गया है।' सीए जय प्रधवानी ने कहा, 'एक मालिक अपनी ही दूसरी कंपनी को पैसा नहीं दे सकता, ऐसे में कंपनी की बेहतरी करने में कठिनाई होती है।' 

अन्य सत्र में एनजे इंडिया इनवेस्ट के एमडी नीरज चौकसी, कोटक के नीलेश शाह, बीएसई के एमडी व सीईओ आशीष चौहान और स्थानीय स्टार्टअप समन्वयक विशाल त्रिवेदी ने भी निवेश व स्टार्टअप पर सवाल किए। सवालों के जवाब में रेलमंत्री ने कहा, 'सरकार रियायत देने की कोशिश में लगी है। छोटे निवेशकों को डरने की जरूरत नहीं है। म्यूचुअल फंड व शेयर मार्केट में सीधा निवेश करें। शेयर मार्केट का बाजार अभी आ रहा है।'

उन्होंने सभी सत्रों में जीएसटी में सरलीकरण, निवेश की संभावनाएं व शेयर मार्केट के भविष्य को लेकर आश्वस्त किया। कहा, 'वाराणसी क्षेत्र के उद्यमी स्टार्टअप में आगे आएं आपको बैंक ऋण देगी वह भी आसान शर्तों पर।' रेलमंत्री ने खुशी जताते हुए कहा, 'स्टार्टअप में तो बिना गारंटी का मुद्रा लोन दिया जा रहा है।' कार्यक्रम में सीए शिशिर वाजपेयी के अतिरिक्त सैकड़ों सीए, निवेशक व स्टार्टअप से जुड़े लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी