शाहगंज में सुबह टूटे हुए ट्रैक से गुजर गई दून एक्सप्रेस, महकमे में मचा हड़कंप

शाहगंज रेलवे स्टेशन के गेट संख्या 65 सी गोड़ीला फाटक के करीब टूटे ट्रैक से दून एक्सप्रेस गुजर गई, यह बडा संयोग ही था कि ट्रेन हादसे का शिकार नहीं हुई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 10:51 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 10:51 AM (IST)
शाहगंज में सुबह टूटे हुए ट्रैक से गुजर गई दून एक्सप्रेस, महकमे में मचा हड़कंप
शाहगंज में सुबह टूटे हुए ट्रैक से गुजर गई दून एक्सप्रेस, महकमे में मचा हड़कंप

जौनपुर (जेएनएन) । शाहगंज रेलवे स्टेशन के गेट संख्या 65 सी गोड़ीला फाटक के करीब टूटे ट्रैक से दून एक्सप्रेस गुजर गई। यह तो संयोग ही था कि ट्रेन हादसे का शिकार नहीं हुई। घटना मंगलवार सुबह 7:20 की है।टूटा ट्रैक देखकर गेटमैन चंद्रशेखर ने चालक को संदेश भेजने के लिए ट्रैक पर पटाखा रख दिया था। चालक को इसका अंदाजा होते तक ट्रेन की चार बोगियां ट्रैक पार कर चुकी थी। कासन पर ट्रेन आगे बढ़ाने के बाद ट्रैक को दुरुस्त किया गया। गंगा सतलज एक्सप्रेस को शाहगंज रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। इस वजह से कुछ अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।

इसके पहले भी शाहगंज में पटरियां टूटने के कई मामले आ चुके हैं। कुछ ही दिन पहले शाहगंज रेलवे स्टेशन से तकरीबन दो किलोमीटर आगे टूटी पटरी मिलने से हड़कंप मच गया था। किसी ने गेटमैन को पटरी टूटे होने की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर आरपीएफ कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार पहुंचे। टूटी पटरी देख कर उन्होंने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर समेत अन्य अधिकारियों को दी। इतने में सुबह 8:27 पर शाहगंज स्टेशन से किसान एक्सप्रेस निकल चुकी थी, जिसे आऊटर पर एक घंटा रोका गया। इसके अलावा बेलवाई की तरफ से आने वाली ट्रेनों को भी अलग-अलग स्थानों पर रोक दिया गया। इसके दूसरे दिन ही स्टेशन के पार्सल के करीब टूटा ट्रैक मिला था।

chat bot
आपका साथी