सोनभद्र के बैना गांव में अजगर निकलने से मची अफरातफरी, वन विभाग को दी सूचना

बभनी थाना क्षेत्र व बभनी रेन्ज के बैना गांव मे श्यामदेव पुत्र बच्चा शाह के घर के पास मंगलवार की देर शाम विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 09:58 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 09:58 AM (IST)
सोनभद्र के बैना गांव में अजगर निकलने से मची अफरातफरी, वन विभाग को दी सूचना
सोनभद्र के बैना गांव में अजगर निकलने से मची अफरातफरी, वन विभाग को दी सूचना
सोनभद्र, जेएनएन। बभनी थाना क्षेत्र व बभनी रेन्ज के बैना गांव मे श्यामदेव पुत्र बच्चा शाह के घर के पास मंगलवार की देर शाम विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर को देखने के लिये काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है। अजगर को देख कर स्थानीय ग्रामीणों में अपने पशुओं की सुरक्षा को लेकर भय व्‍याप्त है।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय रेन्ज के वन विभाग के फोरेस्ट गार्ड मथुरा यादव को फोन पर दी लेकिन काफी देर तक विभाग से कोई जिम्मेदार व्‍यक्ति मौके पर नहीं पहुंचा ग्रामीणों किसी तरह सांप को ड्रम से ढक कर रात भर रखा। ग्रामीणों ने वन विभाग को अवगत कराते हुये विशालकाय अजगर को सुरक्षित स्थान पर पहुंचरने की मांग की ताकेि पशुओं की सुरक्षा बनी रहे। 

chat bot
आपका साथी