मुंबई-मऊ के बीच चलेगी पूजा स्पेशल एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से संचालन कार्यक्रम जारी

दीपावली एवं छठ पूजा-पर्व के मद्देनजर शीर्ष रेलवे प्रबंधन ने मऊ व मुंबई के बीच एक विशेष पूजा स्पेशल साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। 09193/09194 नंबर की इस एक्सप्रेस को बांद्रा टर्मिनस-मऊ-बांद्रा टर्मिनस के नाम से जाना जाएगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:28 PM (IST)
मुंबई-मऊ के बीच चलेगी पूजा स्पेशल एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से संचालन कार्यक्रम जारी
मऊ व मुंबई के बीच एक विशेष पूजा स्पेशल साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है।

जागरण संवाददाता, मऊ। दीपावली एवं छठ पूजा-पर्व के मद्देनजर शीर्ष रेलवे प्रबंधन ने मऊ व मुंबई के बीच एक विशेष पूजा स्पेशल साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। 09193/09194 नंबर की इस एक्सप्रेस को बांद्रा टर्मिनस-मऊ-बांद्रा टर्मिनस के नाम से जाना जाएगा। पूजा स्पेशल में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। 26 अक्टूबर को पहली बार यह ट्रेन मुंबई के बांद्रा स्टेशन से मऊ के लिए चलेगी, जबकि वापसी में 28 अक्टूबर को यह मऊ से बांद्रा के सफर पर निकलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 09193 पूजा स्पेशल सुपरफास्ट 26 अक्टूबर, दो, नौ एवं 16 नवंबर यानि प्रत्येक मंगलवार को मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से 22.50 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 22:50, दूसरे दिन वापी से 01:07 बजे, सूरत से 03:20, बडोदरा से 05.05, रतलाम से 08.45, कोटा से 12.15, सवाई माधोपुर 13.40, गंगापुर सिटी 14.35, हिंडौन सिटी से 15.15, बयाना से 16.05, आगरा कैंट से 18.15, शमसाबाद टाउन से 18.45, इटावा से 22.05, तीसरे दिन कानपुर सेंट्रल से 00.10 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 03.15, जंघई से 04.23, मड़ियाहूं से 05.13, जौनपुर से 06.20, औड़िहार से 07.20 बजे प्रस्थान कर मऊ 09.00 बजे सुबह पहुंचेगी। वहीं, 09194 मऊ-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर, 04, 11 एवं 18 नवंबर को प्रत्येक बृहस्पतिवार को मऊ से 19.00 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 20.05, जौनपुर से 21.35, मड़ियाहूं से 22.23, जंघई से 23.08, दूसरे दिन प्रयागराज जंक्शन से 00.50, कानपुर सेंट्रल से 03.40, इटावा से 05.50, शमसाबाद टाउन से 07.20, आगरा कैंट से 08.30, बयाना से 10.50, हिंडौन सिटी से 11.15, गंगापुर सिटी से 11.55, सवाई माधोपुर से 12.40, कोटा से 14.05, रतलाम से 18.15, बड़ोदरा से 21.49, सूरत से 23.54, तीसरे दिन वापी से 01.28 एवं बोरीवली से 03.49 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 04.30 पर पहुंचेगी। पूजा स्पेशल सुपरफास्ट में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 15, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार तथा एसएलआर/डी के दो कोचों सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी