वाराणसी में प्रदेश सरकार के खिलाफ सपाइयों का प्रदर्शन, तहसील का घेराव कर की नारेबाजी

वाराणसी में प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था महंगाई बेरोजगारी महिला उत्पीड़़न सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेशव्यापी के तहत गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकार्यताओं ने गुरुवार को तहसील घेरा और धरना -प्रदर्शन के साथ ही जमकर नारेबाजी की।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 10:59 AM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 07:06 PM (IST)
वाराणसी में प्रदेश सरकार के खिलाफ सपाइयों का प्रदर्शन, तहसील का घेराव कर की नारेबाजी
समाजवादी पार्टी के कार्यकार्यताओं ने गुरुवार को तहसील घेरा और धरना-प्रदर्शन किया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़़न सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेशव्यापी के तहत गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकार्यताओं ने गुरुवार को तहसील घेरा और धरना-प्रदर्शन किया। सदर तहसील पर इस दौरान सपा कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के आह्वान पर प्रदेश स्‍तर पर विभिन्‍न मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी तहसील स्तरीय धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम में सदर तहसील पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।

इसी क्रम में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में सनबीम स्कूल वरुणा से सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर एक जुलूस के रूप में सदर तहसील पर पहुंचकर धरने में शामिल हुए। स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि समाज का हर तबका प्रदेश सरकार से परेशान है, जब कोई नौकरी, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार की बात करता है तो ये मंदिर मस्जिद और देशभक्ति की बात करते हैं।

धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ. बहादुर सिंह यादव ने कहा कि देश भक्ति एवं हिन्दुत्व का प्रमाण पत्र बांटने वाली भाजपा सरकार ने जिस प्रकार से जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार तार किया है। पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी ने कहा कि प्रदेश की जनता सब देख रही है, समझ भी रही और मन भी बना चुकी है कि 2022 में भाजपा की सरकार को उखाड़ कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है।

पूर्व प्रदेश सचिव डॉ.ओपी सिंह ने कहा कि नौजवानों को बेरोजगारी बेकारी की समस्या का निदान न करने से नौजवान निराश है और अपराध की तरफ जाने को मजबूर हो रहे हैं। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वैश्य व्यापारी नेता प्रदीप जायसवाल ने कहा कि नोट बंदी, अनियोजित जीएसटी और अव्यवहारिक लॉकडाउन से व्यापार और व्यापारी बर्बाद हो गए हैं।

इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सदर तहसील पऱ बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी तैनात है। धरना प्रदर्शन में मुख्यरुप से जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष पूजा यादव, पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम यादव, ओपी सिंह, विवेक यादव जिला सचिव, राधाकृष्ण सहित अन्य लोग शामिल है ।

chat bot
आपका साथी