BHU के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में प्रोफेसर की पिटाई को लेकर छात्रों ने निकाला मार्च

छात्रों का आरोप है कि बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान के दलित प्रोफेसर शांति लाल सालवी पर हमला अत्यंत घृणास्पद है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 02:10 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 04:53 PM (IST)
BHU के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में प्रोफेसर की पिटाई को लेकर छात्रों ने निकाला मार्च
BHU के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में प्रोफेसर की पिटाई को लेकर छात्रों ने निकाला मार्च

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू में शिक्षक और छात्रों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की दोपहर में बीएचयू के दलित प्रोफेसर की पिटाई को लेकर छात्रों ने मार्च निकाल कर अाराेपितों पर कार्रवाई की मांग की गई। संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में प्रोफेसर की पिटाई का आरोप छात्रों ने लगाया है। वहीं छात्रों की ओर से आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर एक मार्च निकाला गया। छात्रों का आरोप है कि विवि प्रशासन आरोपित छात्रों को बचाने की कोशिश कर रहा है।

छात्रों का आरोप है कि बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान के दलित प्रोफेसर शांति लाल सालवी पर हमला अत्यंत घृणास्पद है। डॉ. शांति लाल शालवी को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए आक्रोश मार्च का आयोजन कर्मचारियों, शिक्षकों और छात्रों के साथ किया जा रहा है। बुधवार की दोपहर में बीएचयू के सिंहद्वार से लंका थाना तक छात्रों ने नारेबाजी करते हुए मार्च किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान विभिन्‍न छात्रगुट और विवि से जुड़े लोगों की भी इस दौरान जुटान हुई। इस दौरान छात्रों ने पोस्‍टर और बैनर के साथ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।

chat bot
आपका साथी