गाजीपुर में बस के धक्‍के से किशोरी ने ताेड़ा दम, आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर जताया विरोध

शादियाबाद थाना क्षेत्र के गुरेनी गांव के पास गुरुवार की सुबह बस से धक्का लगने से बबीता चौहान (15) पुत्री रामायन चौहान की निवासी सरांयकुबरा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 09:18 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 09:38 AM (IST)
गाजीपुर में बस के धक्‍के से किशोरी ने ताेड़ा दम, आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर जताया विरोध
गाजीपुर में बस के धक्‍के से किशोरी ने ताेड़ा दम, आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर जताया विरोध

गाजीपुर, जेएनएन। शादियाबाद थाना क्षेत्र के गुरेनी गांव के पास गुरुवार की सुबह बस से धक्का लगने से   बबीता चौहान (15) पुत्री रामायन चौहान की निवासी सरांयकुबरा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में किशाेरी की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम करते हुए यातायात बाधित कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि पीडित परिवार को मुआवजा दिया जाए और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

स्‍थानीय लोगों के अनुसार सरायकुबरा निवासी बबीता कोटे की दुकान पर सुबह राशन लेने गई थी। साइकिल से राशन लेकर सुबह वह घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही बस से धक्का लगने से किशोरी साइकिल समेत सड़क पर गिर गई। इसी बीच बस का पहिया किशोरी का सिर कुचलते हुए आगे बढ़ गया। ग्रामीणों के पहुंचने से पहले चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने मार्ग जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़ गए।

हादसे के बाद ग्रामीणों के जाम लगा देने से दोनों ही तरफ दूर दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसकी वजह से काफी देर तक आवागमन बाधित रहने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश की। ग्रामीणों के अनुसार इस क्षेत्र में पहले भी हादसे होते रहे मगर वाहनों की गति पर लगाम नहीं लग पाया जिसकी वजह से आज भी एक हादसा हो गया। वहीं हादसे में मृत किशोरी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

chat bot
आपका साथी