इलाज के दौरान मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने किया मार्ग जाम, दूर तक लगी वाहनों की कतार

शिवपुर में सुबह इलाज के दौरान अधेड़ की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 11:22 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 11:22 AM (IST)
इलाज के दौरान मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने किया मार्ग जाम, दूर तक लगी वाहनों की कतार
इलाज के दौरान मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने किया मार्ग जाम, दूर तक लगी वाहनों की कतार

वाराणसी, जेएनएन। शिवपुर में सुबह इलाज के दौरान अधेड़ की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। कठवतिया शिवपुर निवासी लाल बहादुर पटेल पिछले 20 तारीख को पैर में फ्रैक्चर के कारण राज्य कर्मचारी बीमा निगम के अस्पताल पांडेपुर में भर्ती हुए थे। शुक्रवार की सुबह पांच बजे उनकी मृत्यु होने की वजह से परिजन आक्रोशित हो गए।

दरअसल लाल बहादुर (55) जीवनदीप स्कूल में ड्राइवर थे, परिजनों ने 20 लाख रुपया मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर के पांडेयपुर भोजूबीर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। वहीं परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए संबंधित व्‍यक्ति के खिलाफ जांच की मांग की है। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने हालांकि लोगों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान काफी दूर तक जाम की स्थिति होने से आवागमन भी बाधित रहा। 

chat bot
आपका साथी