प्रो. आनंद त्यागी ने संभाली महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 35वें कुलपति की बागडोर

शहीद भगत सिंह राज्य विश्वविद्यालय (फिरोजपुरपंजाब-पंजाब) के प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने बुधवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 35वें कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। राजेंद्र सिंह (रज्जू भईया) राज्य विश्वविद्यालय (प्रयागराज) के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने उन्हें कुलपति का चार्ज सौंपा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 01:11 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 01:11 PM (IST)
प्रो. आनंद त्यागी ने संभाली महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 35वें कुलपति की बागडोर
प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने बुधवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 35वें कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

वाराणसी, जेएनएन। शहीद भगत सिंह राज्य विश्वविद्यालय (फिरोजपुरपंजाब-पंजाब) के प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने बुधवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 35वें कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। राजेंद्र सिंह (रज्जू भईया) राज्य विश्वविद्यालय (प्रयागराज) के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने उन्हें कुलपति का चार्ज सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने से पहले फिजिक्स के विद्वान प्रो. त्यागी ने काल भैरव, काशी विश्वनाथ व संकट मोचन मंदिर में दर्शन-पूजन किया।

जागरण प्रतिनिधि से बातचीत में उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम लागू कराने का संकल्प दोहराया । कहा कि परीक्षाएं 15 अगस्त होनी है । फिलहाल परीक्षा की तैयारी पहली प्राथमिकता होगी।रिजल्ट 30 अगस्त घोषित करना लक्ष्य होगा। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान प्रो. त्यागी के साथ उनकी पत्नी देवसुता त्यागी व दमाद विकाश त्यागी, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (बलिया) के पूर्व कुलपति प्रो. योगेंद्र सिंह, कुलसचिव डा एसएल मौर्य , सहायक कुलसचिव हरिशचंद्र सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

बागपत के मूल निवासी

बागपत के मूल निवासी प्रो. त्यागी की प्रारंभिक शिक्ष मुकारी गांव में हुई। एमएम डिग्री कालेज से बीएससी, एमएससी व आइआइटी-कानपुर से एमटेक किया। वर्ष 1990 में गुरुनानक देव विश्वविद्यालय में बतौर लेक्चरर नियुक्त हो गए। वर्ष 1995 नानक देव विवि छोड़कर शहीद भगत सिंह राज्य विश्वविद्यालय में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर ज्वाविन कर लिया। वह शहीद भगत सिंह राज्य विश्वविद्यालय के फाउंडर सदस्य भी हैं। इसकेे अलावा डीन, हेड, निदेशक सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न पदों पर आप कार्य चुके हैं। विश्वविद्यालय में आपकी पहचान फिजिक्स विद्वान के साथ-साथ एक कुशल प्रशासक के रूप में भी है।

chat bot
आपका साथी