उत्पादन और निर्यात से संभलेगी अर्थव्यवस्था, लॉकडाउन होने से उद्योग-धंधे ठप, अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती

उत्पादन और निर्यात से संभलेगी अर्थव्यवस्था लॉकडाउन होने से उद्योग-धंधे ठप अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 09:07 AM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2020 09:07 AM (IST)
उत्पादन और निर्यात से संभलेगी अर्थव्यवस्था, लॉकडाउन होने से उद्योग-धंधे ठप, अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती
उत्पादन और निर्यात से संभलेगी अर्थव्यवस्था, लॉकडाउन होने से उद्योग-धंधे ठप, अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना महामारी ने पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था प्रभावित कर दी है। उद्योग-धंधे ठप हैं। रोज कमाने, खाने वालों की स्थिति बेहद खराब है। इससे उबरने के लिए उत्पादन व निर्यात बढ़ाना होगा।   

डीएवी पीजी कालेज की ओर से आयोजित 'कोरोना महामारी : सामाजिक एवं आर्थिक परिणाम' विषयक वेबिनार का यह निष्कर्ष है। वाणिज्य, अर्थशास्त्र व समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित वेबिनार के समापन सत्र में मुख्य अतिथि दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनामिक्स केपूर्व निदेशक प्रो. पुलीन नायक ने कहा कि कोविड-19 अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती है। सबसे अधिक समस्या दैनिक आय से गुजारा करने वालों के सामने है। अध्यक्षता करते हुए वाणिज्य संकाय, बीएचयू के अध्यक्ष प्रो. ओपी राय ने कहा कि वर्तमान में अर्थव्यवस्था से ज्यादा जनता की चिंता है। भारत के उपभोक्ताओं की जरूरत देश की अर्थव्यवस्था को गिरने से बचा लेंगी। वेबिनार में बीएचयू के एसोसिएट प्रोफेसर डा. अशोक कौल, प्रो. एचके  सिंह, वाणिज्य संकाय काशी विद्यापीठ के अध्यक्ष प्रो. अजीत शुक्ल सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किए। संयोजन प्राचार्य डॉ. सत्यदेव सिंह,  स्वागत मंत्री व प्रबंधक अजीत सिंह यादव ने किया। रिपोर्ट की प्रस्तुति डा. पारूल जैन ने की। संचालन डा. तरू सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डा. आनंद सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी