वाराणसी के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा ने भेजा एक लाख मास्क, ब्लाकों में वितरित कर रहे कांग्रेसजन

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाराणसी के जरूरतमंदों के लिए एक लाख फेस मास्क भेजा है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 09:32 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 09:38 PM (IST)
वाराणसी के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा  ने भेजा एक लाख मास्क, ब्लाकों में  वितरित कर रहे कांग्रेसजन
वाराणसी के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा ने भेजा एक लाख मास्क, ब्लाकों में वितरित कर रहे कांग्रेसजन

वाराणसी, जेएनएन। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बनारस के जरूरतमंदों के लिए एक लाख फेस मास्क भेजा है। 20 मई की दोपहर एक ट्रक से मास्क कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल के लहरतारा स्थित आवास पर पहुंचा जहां से विभिन्न ब्लाकों में स्थानीय कांग्रेस नेताओं को सौंपा गया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व की ओर से भेजा गया मास्क जरूरतमंदों के बीच कांग्रेसजन वितरित कर रहे हैैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जिलाध्यक्ष तो शहरी क्षेत्र में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे को मास्क वितरित की जिम्मेदारी दी गई है। प्रियंका ने मास्क के साथ संदेश दिया है कि कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना महामारी में जरूरतमंदों व गरीबों की सहायता को आगे आएं। मास्क वितरित करें। श्रमिकों को घर तक पहुंचाने का इंतजाम करें। राशन वितरण में भी पीछे न हटें। महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व जिलाध्यक्ष राजेश्वर चौबे ने बताया कि सोमवार तक करीब 60 हजार मास्क बांट दिए गए। इस कार्य में प्रमोद पांडेय, सरिता पटेल, मनीष मोरलिया, पार्षद संजय सिंह, अनुभव राय, रोहित दुबे, अमित पाठक, किशन यादव, राज जायसवाल, विकास पांडेय, तुषार आदि वरिष्ठ नेताओं को लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी