प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस : वाराणसी में 1187 गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच में 160 मिलीं हाई रिस्क

गांव से लेकर शहर तक की सभी चिकित्सा इकाइयों में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया गया। इसमें गर्भवती 1187 महिलाओं की डाक्टरों ने प्रसव पूर्व सभी जांच की जिनमें 160 हाई रिस्क प्रिगनेंसी वाली (उच्च जोखिम युक्त गर्भावस्था) पाई गईं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 06:20 AM (IST)
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस : वाराणसी में 1187 गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच में 160 मिलीं हाई रिस्क
वाराणसी में 1187 गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच में 160 मिलीं हाई रिस्क

जागरण संवाददाता, वाराणसी। गांव से लेकर शहर तक की सभी चिकित्सा इकाइयों में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया गया। इसमें गर्भवती 1187 महिलाओं की डाक्टरों ने प्रसव पूर्व सभी जांच की जिनमें 160 हाई रिस्क प्रिगनेंसी वाली (उच्च जोखिम युक्त गर्भावस्था) पाई गईं। उन्हें लाल कार्ड जारी किया गया ताकि उचित देखभाल की जा सके।

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने, गर्भवती की बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, प्रसव पूर्व जांच एवं उन्हें समय पर उचित इलाज मुहैया कराने के लिए पीएमएसएमए दिवस हर माह की नौ तारीख को मनाया जाता है। तय शेड्यूल के अनुसार केंद्रों पर आईं गर्भवती की यूरीन जांच, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, सिफलिस, हीमोग्लोबिन समेत सभी जांच निश्शुल्क करने के साथ ही परिवार नियोजन-खुशहाल परिवार के लिए परामर्श दिया गया। अपर निदेशक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने मंडुआडीह शहरी पीएचसी व दुर्गाकुंड सीएचसी में मनाए जा रहे दिवस का निरीक्षण किया। ब्लाक पीएचसी हरहुआ व बड़ागांव पर भी आकस्मिक चिकित्सा सेवाओं व दिवस की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर सहित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी केंद्र दिवस को उत्साहपूर्वक मनाए। एसीएमओ व नोडल अधिकारी डा. राजेश प्रसाद ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को संतुलित व स्वस्थ आहार का सेवन करना चाहिए। इसके साथ ही गर्भवती को प्रसव पूर्व सभी जांचें (कम से कम चार) आवश्यक रूप से कराना चाहिए।

केंद्र - गर्भवती - हाई रिस्क

अराजीलाइन सीएचसी-108 - 18

चिरईगांव पीएचसी - 83 -16

चोलापुर सीएचसी -112 - 14

बड़ागांव पीएचसी - 64 -12

हरहुआ पीएचसी -138 -14

काशी विद्यापीठ पीएचसी -115 - 13

पिंडरा पीएचसी - 79 -12

सेवापुरी पीएचसी - 172 - 12

एलबीएस चिकित्सालय- 32 - 12

जिला महिला चिकित्सालय- 281 - 37

chat bot
आपका साथी