प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वाराणसी में करेंगे सांस्कृतिक संकुल का लोकार्पण, वीडीए उपाध्यक्ष ने जल्‍द कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चौकाघाट स्थित पद्यविभूषण गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल परिसर में मल्टीपरपज हाल के उच्चीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे। ईशा दुहन ने ठेकेदार को एक सप्ताह का वक्त दिया और तय मियाद में कार्य हर हाल में पूरा करनेे के लिए चेताया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 06:50 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 06:50 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वाराणसी में करेंगे सांस्कृतिक संकुल का लोकार्पण, वीडीए उपाध्यक्ष ने जल्‍द कार्य पूरा करने का दिया निर्देश
गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल का निरीक्षण करती वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चौकाघाट स्थित पद्यविभूषण गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल परिसर में मल्टीपरपज हाल के उच्चीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे। हालांकि, इस बाबत वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई लेकिन विभागीय सक्रियता ऐसे ही संकेत दे रहे हैं। वर्तमान में कार्य की गति बढ़ा दी गई है। फाइनल टच देने का काम हो रहा है जिसका जायजा लेने के लिए सोमवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन मौके पर पहुंचीं।

उन्होंने कार्य की प्रगति को लेकर असंतोष जाहिर किया। ईशा दुहन ने ठेकेदार को एक सप्ताह का वक्त दिया और तय मियाद में कार्य हर हाल में पूरा करनेे के लिए चेताया। कहा कि कार्य की गुणवत्ता प्राथमिकता में रहेगी। इससे किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। फ्लोरिंग, इंटरलाकिंग व बाहरी विकास कार्यो का कार्य अंतिम चरण में है। उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि परियोजना के समस्त सिविल कार्यों के वाह्य विकास कार्यों को शिफ्ट में पूरा किया जाए। इसके लिए आवश्यकता के अनुसार मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए। प्रत्येक दशा में निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कार्य को पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। दिव्यांगजनों की सुविधायुक्त आवागमन के लिए हाल के प्रवेश द्वार पर रैंप के निर्माण के लिए परियोजना अभियंताओं व कार्यकारी संस्था को निर्देशित किया गया। परियोजना से संबंधित अभियंताओं को भी लगातार निरीक्षण करने के लिए उपाध्यक्ष ने आदेशित किया।

अक्टूबर में 2200 करोड़ की लगभग 30 से 32 परियोजनाएं जमीन पर आकार ले रहीं हैं। इसमें सबसे बड़ी परियोजना रिंग रोड फेज-दो का पैकेज वन के साथ ही सर्किट हाउस अंडरग्राउंड व टाउनहाल पार्किंग के अलावा सेवापुरी कालिका धाम व कोनिया सेतु आदि शामिल हैं। इसके साथ ही कमिश्नरी मंडलायुक्त कार्यालय समेत लोक निर्माण विभाग की तमाम सड़कों के साथ लगभग 800 करोड़ की परियोजना के शिलान्यास की तैयारी है।जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि परियोजना की जमीन पर क्या स्थिति है। इसकी जांच पड़ताल शुरू करा दी गई है। मजिस्ट्रेट के साथ ही जिलास्तरीय अधिकारियों को इस कार्य में लगाया गया है। सभी सप्ताह भर में इसकी रिपोर्ट देंगे। इसी आधार पर परियोजनाओं को सूचीबद्ध किया जाएगा

chat bot
आपका साथी