पूर्वांचल में सब्जियों के दाम उम्‍मीदों के भी पार, थाली से सेहत का जायका भी नदारद होने की ओर

कोरोना संक्रमण के दूसरे राउंड के बीच बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। यही वजह है कि बढती कीमतों ने लोगों के खाने का जायका बिगाड़ दिया है। बाजार में सब्जी खरीदारों का रेट सुनकर मूड ही बिगड़ जा रहा है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 04:02 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 04:02 PM (IST)
पूर्वांचल में सब्जियों के दाम उम्‍मीदों के भी पार, थाली से सेहत का जायका भी नदारद होने की ओर
सब्जियों की बढती कीमतों ने लोगों के खाने का जायका बिगाड़ दिया है।

मऊ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के दूसरे राउंड के बीच बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। यही वजह है कि बढती कीमतों ने लोगों के खाने का जायका बिगाड़ दिया है। बाजार में सब्जी खरीदारों का रेट सुनकर मूड ही बिगड़ जा रहा है, जहां सप्ताह भर पहले लोग झोला भर सब्जी घर जाते थे अब काम चलाऊ सब्जी लेने पर विवश हैं। मंहगाई ने लोगों के किचन का बजट बिगाड़ दिया है।

अब घर-घर पहले जैसे लोग सब्जियां नहीं उगा रहे हैं। वहीं थोड़ा बहुत किसान खेती कर भी रहे हैं तो मौसम का रुख भी सब्जी की फसलें खराब कर दे रहा है। जिससे स्थानीय स्तर पर इसका उत्पादन प्रभावित हो गया है बाहर से की सब्जियों की आवक कम होने से भी दामों में बेतहासा वृद्धि हो रही है। इन दिनों कटहल, भिंडी, करैला तरोई, नेनुआ, परवल, हरा मिर्च, धनिया सहित लहसुन के दाम आसमान पर हैं तो वहीं आलू, प्याज, गोभी, पालक, बैंगन सहित टमाटर के दामों में कुछ गिरावट होने से लोगों में थोड़ी राहत है।

क्षेत्र के भोला दुबे, ऊषा दुबे, रविद्र राय, धीरज यादव, सुदामा चौहान, मोतीलाल निषाद, शिवा सिहं, जोखू यादव, अनवार अहमद शिब्बू आदि ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान से ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही संजय भारती, प्रदीप यादव, लल्लन चौहान, प्रभुनाथ सिंह, विनोद गुप्त आदि ने बताया कि देखते ही देखते कोरोना महामारी संकट फिर लौट आयी। एक तरफ लोगों के सामने आर्थिक तंगी आ गई है तो दूसरी तरफ बढ़ती कीमतों से लोग बेहाल हो गए हैं।


सब्जियों की दर एक नजर : सब्जी मूल्य प्रति किलो, कटहल 60 रुपये किलो, करेला 60 रुपये  किलो, भिंडी  60 रुपये किलो, नेनुआ 60 रुपये किलो, लहसुन 90 रुपये किलो, हरा मिर्च 60 रुपये किलो, हरा धनिया 80 रुपये किलो, केला 40 रुपये किलो, घुइया 30 रुपये किलो, टिंडा 30 रुपये किलो, कोहडा 20 रुपये किलो, बैंगन 15 रुपये किलो, मूली 20 रुपये किलो, पालक 15 रुपये किलो, गोभी 20 रुपये किलो, खीरा 20 रुपये किलो, टमाटर 10 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, बोड़ा 20 रुपये किलो, आलू 12 रुपये किलो का भाव है।

chat bot
आपका साथी