वाराणसी में एक सप्ताह में दूने हुए इम्युनिटी बढ़ाने वाले फलों के भाव, 20 से लेकर 100 फीसद तक बढ़ोतरी

पिछले एक सप्ताह के दौरान कीवी सेब संतरा सहित कुछ अन्य फलों के भाव 20 से लेकर 100 फीसद तक बढ़ोतरी हुई है। इम्युनिटी बढ़ाने वाले फलों के भाव मे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। एक ओर त्योहार का असर दूसरी ओर कोरोना का कहर फल के दाम भाग गए है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 04:53 PM (IST)
वाराणसी में एक सप्ताह में दूने हुए इम्युनिटी बढ़ाने वाले फलों के भाव, 20 से लेकर 100 फीसद तक बढ़ोतरी
इम्युनिटी बढ़ाने वाले फलों के भाव मे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

वाराणसी, जेएनएन। पिछले एक सप्ताह के दौरान कीवी, सेब, संतरा सहित कुछ अन्य फलों के भाव 20 से लेकर 100 फीसद तक बढ़ोतरी हुई है। इम्युनिटी बढ़ाने वाले फलों के भाव मे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। व्यापारी नेता किशन सोनकर का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण जहां आवक कमजोर हो गई है वहीं इम्युनिटी बढ़ाने वाले फलो की मांग बढ़ गई है। एक ओर त्योहार का असर दूसरी ओर कोरोना का कहर फल के दाम आसमान की ओर भाग गए है।

सेब - थोक बाजार में सेब का भाव 150 से 180 रुपये किलो है, एक सप्ताह पूर्व 100 से 120 था। जबकि फुटकर बाजार में सेब 200 से 250 रुपये किलो बिक रहा है। सेब स्टोर से आ रहा है।

अंगूर - थोक बाजार में अंगूर का भाव 60 से 70 है। जबकि एक सप्ताह पहले तक 35 से 40 था। फुटकर में आगूर 120 रुपये किलो तक बिक रहा है। अंगूर नासिक से आ रहा है।

कीवी - कीवी के बाजार में दोगुना उछाल आया है। एक सप्ताह पूर्व थोक बाजार में 300 रुपये प्रति किलो बिकने वाली कीवी 600 रुपए किलो बिक रही है। जबकि फुटकर में 800 रुपये किलो बिक रही है। कीवी दिल्ली से आती है।

संतरा - एक ओर संतरा की फसल खत्म हो रही है दूसरी ओर मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। एक सप्ताह पहले थोक में 70 से 75 बिकने वाला संतरा 100 रुपये किलो तक बिक रहा है। फुटकर बाजार का तो कोई रेट ही नही है। जो जितना मांग ले।

अनार - थोक बाजार में अनार 100 रुपये व फूटकर में 150 रुपये किलो तक बिक रहा है। फिलहाल अनार की आवक राजस्थान व गुजरात से है।

chat bot
आपका साथी