राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 को मीरजापुर आएंगे, यूपी के राज्यपाल और मुख्यमंत्री का भी हो सकता है आगमन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी 14 मार्च को जनपद मीरजापुर में आ रहे हैं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मंडलायुक्त योगेश्वरराम मिश्रा ने आइजी पीयूष श्रीवास्तव के साथ कार्यालय परिसर में गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक करके तैयारियों की समीक्षा की।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:14 PM (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 को मीरजापुर आएंगे, यूपी के राज्यपाल और मुख्यमंत्री का भी हो सकता है आगमन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी 14 मार्च को जनपद मीरजापुर में आ रहे हैं।

मीरजापुर, जेएनएन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी 14 मार्च को जनपद मीरजापुर में आ रहे हैं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मंडलायुक्त योगेश्वरराम मिश्रा ने आइजी पीयूष श्रीवास्तव के साथ कार्यालय परिसर में गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक करके तैयारियों की समीक्षा की। अष्टभुजा हेलीपैड पर सभी व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित सेफ हाउस बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।  

मंडलायुक्त ने कहा कि प्रोटोकाल के अनुसार सभी व्यवस्था अभी से प्रारंभ कर दें, जिससे समय रहते पूर्ण किया जा सके। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि अष्टभुजा हेलीपैड से मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर तक एवं देवरहवा बाबा आश्रम तक के मार्गों को सुव्यवस्थित ढंग से मरम्मत करा लिया जाए। गेस्ट हाउस से अष्टभुजा व कालीखोह तक के मार्गों का भी मरम्मत सुनिश्चित कराया जाए। विद्युत विभाग को निर्देश करते हुए कहा कि सभी निर्धारित मार्गों पर विद्युत पोल सड़क पर है तो उसे किनारे सिफ्ट करते हुए ढीले तारों को व्यवस्थित किया जाय। सीएमओ को निर्देश दिया कि स्वास्थ विभाग सभी तैयारियां पूर्ण करें। एआरएम रोडवेज हरिशंकर पांडेय एवं एआरटीओ विवेक शुक्ला को आवश्यकता अनुसार वीवीआइपी वाहनों की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। विंध्याचल में दर्शन के लिए सभी व्यवस्था नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह को करने का निर्देश दिया। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ओम प्रकाश एवं डीपीआरओ अरविंद कुमार सभी मार्गों पर समुचित साफ-सफाई व्यवस्था करने का निर्देश दिया। राष्ट्रपति के आगमन पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री का भी आगमन होगा। इसके मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करा लें। इसमें किसी भी प्रकार पर लापरवाही बदार्शत नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, एसपी अजय कुमार सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन रमेश चन्द्र, एडीएम यूपी सिंह, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी कन्हैया झा, एक्सइएन विद्युत मनोज कुमार यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी