प्रवासी भारतीय दिवस आयोजन के अंतिम दिन आ रहे हैं राष्ट्रपति, इन रास्‍तों से न गुजरें

वाराणसी में आयोजित हो रहे पंद्रहवें प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन में तीसरे दिन समापन समारोह में राष्‍ट्रपति रामनाथ काेविंद समापन समारोह को संबोधित करेंगे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 11:45 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 12:13 PM (IST)
प्रवासी भारतीय दिवस आयोजन के अंतिम दिन आ रहे हैं राष्ट्रपति, इन रास्‍तों से न गुजरें
प्रवासी भारतीय दिवस आयोजन के अंतिम दिन आ रहे हैं राष्ट्रपति, इन रास्‍तों से न गुजरें

वाराणसी, जेएनएन। पंद्रहवें प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन में तीसरे दिन समापन समारोह में राष्‍ट्रपति रामनाथ काेविंद समापन समारोह को संबोधित करेंगे। बारिश होने के बाद हालांकि सुबह आयोजन स्‍थल पर लोगों को समस्‍याओं से दो चार होना पड़ा। मगर आयोजन में शामिल होने की खुशी प्रवासियों के चेहरे पर तीसरे दिन भी नजर आई और सुबह से ही प्रवासियों ने मंदिर और गंगा घाटों का रुख किया।

प्रवासी भारतीय दिवस के अंतिम दिन आयोजन के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। 'प्रवासी भारतीय सम्मान' समारोह जहां प्रवासी भारतीयों को राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने का गौरव प्राप्त होगा, वहीं उनका संबोधन सुनने का सौभाग्य भी मिलेगा। दीन दयाल हस्तकला संकुल परिसर स्थित मीडिया सेंटर के सभागार में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी, ज्वाइंट सेक्रेटरी मनोज मोहपात्रा, विदेश मंत्रालय के सेक्रेटरी ज्ञानेश्वर मुले व अधिकारिक प्रवक्ता रवीश कुमार ने संयुक्त रूप से दी। बताया इससे पूर्व सुबह नौ बजे से लेकर शाम सवा चार बजे तक कुल चार सत्रों में विभिन्न विषयों पर परिचर्चा होगी। सुबह नौ बजे 'इंडियन कम्युनिटी आर्गनाइजेशंस वर्किंग फार इंडियन नेशनल्स इन डिस्ट्रेस्ड सिचुएशन', 10.30 बजे 'गिविंग बैक टू इंडिया', दोपहर 12 बजे से 'आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस' पर परिचर्चा हुई। वहीं दोपहर तीन बजे 'डेवलपिंग साइबर कैपासिटी ऑफ इंडिया' विषय पर परिचर्चा के साथ प्रवासियों के सुझाव लिए जाएंगे। दूसरी ओर प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर राष्ट्रपति के शहर आने पर यातायात रूट और डायवर्जन एसपी यातायात सुरेश चंद्र रावत ने जारी कर दिया है। 23 जनवरी को राष्ट्रपति के टीएफसी व बड़ा लालपुर आगमन व एयरपोर्ट जाने के दौरान कई जगह डायवर्जन लिया गया है। 

यहां से न गुजरें

-शगुनहां तिराहा से कोई भी वाहन एयरपोर्ट व शहर की तरफ नहीं जाएगा

-बाबतपुर पुलिस चौकी से शहर की तरफ आने वाले वाहनों को बड़ागांव थाने की तरफ से निकाला जाएगा।

-हरहुआ फ्लाइओवर 

-व्यास व भेलखा मोड़ से हरहुआ 

-तरना पुल से एयरपोर्ट 

-गिलट बाजार से एयरपोर्ट 

-हरहुआ तिराहा वाजिदपुर से वाहन ङ्क्षरग रोड की तरफ नहीं जाएंगे

-रिंग रोड स्थित बनवारी पुल सहायता केंद्र, आजमगढ़ रोड,अंडरपासव एढ़े गांव 

-जीवनदीप स्कूल चांदमारी से टीएफसी 

-चांदमारी चौकी के आगे ङ्क्षरग रोड के नीचे अंडरपास से ङ्क्षरग रोड की ओर

-ईसाई के घर चांदमारी से ङ्क्षरग रोड की ओर

यह डायवर्जन बुधवार को राष्ट्रपति के आगमन के दौरान 15 मिनट पहले व बाद में लागू रहेगा।

chat bot
आपका साथी