वाराणसी के 12 गांवों को माडल बनाने की तैयारी शुरू, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना में होगा कार्य

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबन मिशन योजना के अंतर्गत जनपद के विकास खंड चोलापुर के ग्राम धोरहरा कलस्टर में चयनित 12 गांवों को माडल बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस सप्ताह सभी को कार्ययोजना हर हाल में देने के लिए कहा गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 08:50 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 08:50 AM (IST)
वाराणसी के 12 गांवों को माडल बनाने की तैयारी शुरू, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना में होगा कार्य
चोलापुर के ग्राम धौरहरा कलस्टर में चयनित 12 गांवों को माडल बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबन मिशन योजना के अंतर्गत जनपद के विकास खंड चोलापुर के ग्राम धौरहरा कलस्टर में चयनित 12 गांवों को माडल बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। पिछले दिनों वाराणसी दौरा के दौरान प्रधानमंत्री ने इसी कलस्टर में 7.72 करोड़ की दो पेयजल परियोजना का लोकार्पण किया था। पाइप लाइन पेयजल इस परियोजना से सैकड़ों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। इधर, इस ब्लाक के 12 गांवों से कार्ययोजना मांगा गया है। पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि जरूरी सभी कार्यों को इसमें शामिल करें। इस सप्ताह सभी को कार्ययोजना हर हाल में देने के लिए कहा गया है।

कलस्टर के इन गांवों में रूर्बन मिशन योजना के तहत पहले भी बहुत कार्य हुआ है। अब मुख्य तौर पर सड़क, नाली ठीक कराने के साथ ही स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों को अपडेट किया जाना है। इसके अलावा सरकार की योजनाओं से शत प्रतिशत इन गांवों को आच्छादित करने का लक्ष्य है। अधिकारियों का कहना है कि सेवापुरी ब्लाक की तर्ज पर इन गांवों को माडल बनाया जाएगा।

माडल ब्लाक के लिए चयनित गांव

विकासखंड चोलापुर के 12 ग्राम पंचायत धौरहरा, भगवानपुर, उगापुर, आजांव, पिपरी, भरथराखुर्द, बेला, अजगरा, गरथोली, श्रीकंठपुर, डुडुआ एवं पलकहां में ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है।

31 मार्च तक पूर्ण करने का लक्ष्य

इन गांवों 31 मार्च, 2022 तक माडल बनाने का लक्ष्य रखा गया है। माडल विलेज के रूप में इन पंचायतों को किस तरह विकसित किया जाना है इसे लेकर सीडीओ की अध्यक्षता में कार्यशाला का भी आयोजन हो चुका हे। इसमें मनरेगा एनआरएलएम,कृषि उद्यान, पशुपालन, जल निगम एवं पेयजल, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा विभाग आदि विभागों ने भाग लिया था। इन विभागों में संचालित योजनाओं के कन्वर्जन के माध्यम से यहां किस तरह कार्य होंगे, इस बाबत खाका भी खीचा जा चुका है। बताया जा रहा है कि पंचायतों की कार्ययोजना आने के बाद इस पर कार्य शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी