वाराणसी में 100 रुपये किलो बिकने वाला सेब तीन गुना महंगा, टमाटर भी हुआ लाल

वाराणसी में अमूमन अभी तक 100-120 रुपये प्रति किलो तक बिकने वाला सेब इन दिनों 250-300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं टमाटर भी इन दिनों खूब लाल हो गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 09:53 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 05:25 PM (IST)
वाराणसी में 100 रुपये किलो बिकने वाला सेब तीन गुना महंगा, टमाटर भी हुआ लाल
वाराणसी में 100 रुपये किलो बिकने वाला सेब तीन गुना महंगा, टमाटर भी हुआ लाल

वाराणसी, जेएनएन। अमूमन अभी तक 100-120 रुपये प्रति किलो तक बिकने वाला सेब इन दिनों 250-300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं टमाटर भी इन दिनों खूब लाल हो गया है। पिछले सप्ताह तक जहां टमाटर फुटकर में 40-50 प्रति किलो बिक रहा था। वहीं पिछले दो दिनों से 100 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। फल कारोबारियों के मुताबिक इन दिनों फल मंडी में केवल विदेशी सेब की आवक है। नैनीताल से बहुत कम मात्रा में सेब की आवक हो रही है। वहां से आने वाले सेब का थोक भाव 100 रुपये प्रति किलो है। वहीं अमेरिका और न्यूजीलैैंड से आने वाला सेब का थोक भाव 200-220 प्रति किलो है। जिस पर सेब का कारोबार टिका है। यही कारण है कि इन दिनों सेब महंगा बिक रहा है। व्यापारियों को उम्मीद है कि अगले 15 दिन बाद हिमाचल प्रदेश से नई फसल आने लगेगी तब भाव में कुछ नरमी दिखेगी।

एक महीने बाद टमाटर की लाली होगी कम

बरसात के मौसम में वैसे तो हरी सब्जियां महंगी हो जाती है। लेकिन इस बार टमाटर सबसे लाल हुआ है। व्यापारियों की माने तो बारिश से सब्जी की फसल सबसे ज्यादा नुकसान हुई है। फिलहाल इस समय बैैंगलोर से टमाटर की आपूर्ति हो रही है। इस समय मंडी में प्रति दिन तीन गाड़ी टमाटर की आवक है। जो मांग के अनुरूप बेहद कम है। थोक भाव में एक सप्ताह पूर्व जहां टमाटर मंडी में 30-40 रुपये प्रति किलो था वहीं बुधवार को 55-60 रुपये प्रति किलो बिका। व्यापारियों के मुताबिक अभी एक महीने तक यही स्थिति रहने वाली है। उसके बाद नासिक, मध्यप्रदेश और बिहार, सोनभद्र से टमाटर आने लगेगा तब भाव उतरने की संभावना है।

लॉकडाउन और बारिश ने बिगाड़ा बाजार

कारोबारियों के मुताबिक हर वर्ष नई फसल आने से पहले तक बाजारों में काश्मीर और हिमाचल के स्टोर में रखे सेब बेचे जाते थे, लेकिन इस बार बारिश के कारण फसल बहुत कम हुई उसके बाद लॉकडाउन के कारण कई ट्रक माल रास्ते में खराब हो गया। जिससे व्यापारी स्टोर नहीं कर सके।

डीजल के मूल्य वृद्धि का भी है असर

कारोबारियों के मुताबिक गत दिनों से लगातार डीजल के मूल्य में हो रही वृद्धि के कारण बाहर से आने वाले का किराया बढ़ गया है। जिस कारण भाव में तेजी है।

थोक भाव रुपये में

सेब ---- 150 से 200

अनार ---- 60 से 80

आम लंगड़ा -- 30-40

आम दशहरी --- 25-30

आम चौसा ---- 35 से 40

केला 20 से 25 रुपया प्रति दर्जन लगभग

chat bot
आपका साथी