वाराणसी में 30 घंटे तक अंधेरे में रहे 70 गांव, विद्युत आपूर्ति बाधित होने से बिजली-पानी को तरस गए उपभोक्ता

सेवापुरी में स्थानीय विद्युत उपकेंद्र का सीटी बॉक्स जलने से इलाके की आपूर्ति करीब 30 घंटे तक बाधित रही इस दौरान लोग बिजली-पानी के लिए तरस गए।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 10:26 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 09:52 PM (IST)
वाराणसी में 30 घंटे तक अंधेरे में रहे 70 गांव, विद्युत आपूर्ति बाधित होने से बिजली-पानी को तरस गए उपभोक्ता
वाराणसी में 30 घंटे तक अंधेरे में रहे 70 गांव, विद्युत आपूर्ति बाधित होने से बिजली-पानी को तरस गए उपभोक्ता

वाराणसी, जेएनएन। सेवापुरी में स्थानीय विद्युत उपकेंद्र का सीटी बॉक्स जलने से इलाके की आपूर्ति करीब 30 घंटे तक बाधित रही। इस दौरान लोगों को बिजली-पानी के लिए तरस गए। शनिवार सुबह सात बजे उपकेंद्र के चारों फीडर अचानक बंद हो गए। जांच में पता चला कि उपकेंद्र का रिले जल गया है। सूचना के बाद शाम पांच बजे जिला मुख्यालय से इंजीनियर मौके पर पहुंचे। मरम्मत के बाद लाइन चालू तो की गई लेकिन ज्यादा देर तक  नहीं टिक पाई। 10 मिनट में ही सीटी बॉक्स और 33 हजार का केबल बॉक्स जल गया। इसके बाद अधिकारियों के माथे पर बल आना स्वाभाविक था।

इसी साल 36 घंटे आपूर्ति प्रभावित होने पर जेई से लेकर एमडी तक के अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है। इसलिए भी क्योंकि हर गांव को करीब 16 से 18 घंटे तक हर हाल में बिजली उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। वहीं सूचना मिलते ही अधिशासी अभियंता राजेंद्र पटेल, एसडीओ डीके पांडेय व जेई राजकुमार उपकेंद्र की ओर दौड़ पड़े। देर रात तक इस फाल्ट को दूर करने के लिए कार्य चलता रहा लेकिन निराशा ही हाथ लगी। रविवार सुबह फिर से युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया गया जो दोपहर एक बजे तक चला। इस बार इंजीनियरों को सफलता मिल ही गई और आपूर्ति बहाल कर दी गई। इस बीच रामेश्वर, कालिकाधाम, कपसेठी व शकलपुर फीडरों के लगभग 70 गांवों की आपूर्ति बाधित रही। 

chat bot
आपका साथी