सात वर्ष बाद रेलवे यूनियन मान्यता के लिए बजी चुनावी बिगुल, पांच नवंबर तक प्रकाशित होगी मतदाता सूची

रेलवे में कर्मचारी यूनियन मान्यता के लिए चुनावी बिगुल बज गई है। रेलवे बोर्ड ने पांच नवंबर तक सभी मंडलों को मतदाता सूची प्रकाशित करने का निर्देश दिया है। खास बात यह है कि सितंबर 2020 तक भर्ती रेलकर्मी भी यूनियन के चुनाव में मतदान कर सकते हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:32 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:32 PM (IST)
सात वर्ष बाद रेलवे यूनियन मान्यता के लिए बजी चुनावी बिगुल, पांच नवंबर तक प्रकाशित होगी मतदाता सूची
इसी वर्ष दिसंबर के पहले सप्ताह में बहुप्रतीक्षित चुनाव कराए जाने की उम्मीद है।

वाराणसी, जेएनएन। रेलवे में कर्मचारी यूनियन मान्यता के लिए चुनावी बिगुल बज गई है। रेलवे बोर्ड ने पांच नवंबर तक सभी मंडलों को मतदाता सूची प्रकाशित करने का निर्देश दिया है। खास बात यह है कि सितंबर 2020 तक भर्ती रेलकर्मी भी यूनियन के चुनाव में मतदान कर सकते हैं। इसी वर्ष दिसंबर के पहले सप्ताह में बहुप्रतीक्षित चुनाव कराए जाने की उम्मीद है।

मतदाता सूची को अंतिम रूप देने संबंधी आदेश रेलवे बोर्ड ने की जारी

देश में रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव के लिए घमासान शुरू हो जाएगा। मतदाता सूची को अंतिम रूप देने संबंधी आदेश के साथ रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया है। फेडरेशनों का मानना है कि चार और पांच दिसंबर को झंडा को मान्यता देने के लिए बैलेट से गुप्त मतदान होंगे। डेढ़ साल से यूनियनें इस चुनाव की राह देख रही हैं। रेलवे बोर्ड ने सभी रेल मंडलों को आदेश दिया है कि वे पांच नवंबर तक मतदाता सूची का प्रकाशन कर दें।

लंबे अरसे के बाद चुनाव को मिली मंजरी, प्रतिनिधियों की तलाश जारी

लंबे अरसे के बाद रेलवे में यूनियन मान्यता चुनाव को मंजूरी मिल रही है। वर्ष 2018 के बाद कार्यकाल में विस्तार कर दिया गया था। एआइआरएफ और एनएफआइआर पूर्वोत्तर रेलवे व उत्तर रेलवे में चुनावी ताल ठोकने की तैयारी में जुटी हैं। इसमें वर्तमान में मान्यता प्राप्त यूनियन पुनः अपने प्रतिनिधियों को तलाश रही है। एनआरएमयू के मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सितंबर 2020 तक रेलवे में भर्ती नियमित कर्मचारी मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे।

chat bot
आपका साथी