नक्सलियों की टोह में पुलिस ने जंगलों को खंगाला, झारखंड सीमा से लगे गांवों व जंगलों में सघन कांबिंग

जनपद से लगी बिहार व झारखंड की सीमा में नक्सलियों की चहलकदमी के मद्देनजर मंगलवार को पुलिस ने जंगलों को खंगाला।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 05:44 PM (IST)
नक्सलियों की टोह में पुलिस ने जंगलों को खंगाला, झारखंड सीमा से लगे गांवों व जंगलों में सघन कांबिंग
नक्सलियों की टोह में पुलिस ने जंगलों को खंगाला, झारखंड सीमा से लगे गांवों व जंगलों में सघन कांबिंग

सोनभद्र, जेएनएन। जनपद से लगी बिहार व झारखंड की सीमा में नक्सलियों की चहलकदमी के मद्देनजर मंगलवार को पुलिस ने जंगलों को खंगाला। पहाड़ व जंगलों में मिले लोगों से जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों से उनकी समस्याएं भी जानी गई।

पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर सोमवार को क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर शिवप्रताप वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने झारखंड सीमा से सटे खरौंधी और बोदार के जंगलों में सघन कांङ्क्षबग की। पुलिस ने कई गांवों एवं जंगलों में नक्सलियों की चहलकदमी की जानकारी ली। जंगलों में कांङ्क्षबग के दौरान मौके पर मिले चरवाहों व ग्रामीणों से संदिग्धों के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों को बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों की घुसपैठ रोकने व सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दिया गया। क्राइम इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों से बातचीत कर कहा कि इलाके में अनजान व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में यदि कहीं दिखाई दे तो तत्काल कोन थाने के सीयूजी नंबर 100 डायल पुलिस, गांव के चौकीदार व पुलिस मित्र के माध्यम से पुलिस को अवगत कराएं। ऐसे लोगों को पुलिस किसी भी सूरत में छोड़ेगी नहीं। पुलिस आपके हर तरह की सहायता के लिए सदैव ही तत्पर है। किसी भी तरह के अपराधी व असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस हमेशा तैयार है।

chat bot
आपका साथी