मीरजापुर में पहाड़ से पत्थर तोड़ते समय पोकलेन मशीन की चेन टूटने से चालक की मौके पर ही मौत

अहरौरा क्षेत्र के डकही गांव स्थित पहाड़ पर गुरुवार सुबह पोकलेन मशीन से पत्थर तोड़ने के दौरान हैवी मशीन का चेन टूट गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 01:30 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 01:30 PM (IST)
मीरजापुर में पहाड़ से पत्थर तोड़ते समय पोकलेन मशीन की चेन टूटने से चालक की मौके पर ही मौत
मीरजापुर में पहाड़ से पत्थर तोड़ते समय पोकलेन मशीन की चेन टूटने से चालक की मौके पर ही मौत

मीरजापुर, जेएनएन। अहरौरा क्षेत्र के डकही गांव स्थित पहाड़ पर गुरुवार सुबह पोकलेन मशीन से पत्थर तोड़ने के दौरान हैवी मशीन का चेन टूट गया। हादसे में पोकलेन पहाड़ की ऊंचाई से नीचे पलट गया इस दौरान घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गई। अन्य श्रमिकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मलबे से बाहर निकालकर अहरौरा सीएचसी लाया गया जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

डकही गांव निवासी सुरेश पाल का बाइस वर्षीय पुत्र अरविंद पाल गांव के पास स्थित एक क्रशर प्लांट पर कार्य करता था। गुरुवार की सुबह नौ बजे युवक पोकलेन मशीन से क्रशर प्लांट के पास स्थित पहाड़ पर पत्थर तोड़ाई का कार्य कर रहा था। इसी दौरान मशीन का चेन टूट गया जिससे पोकलेन नीचे गिर गया और उसके मलबे में दबने की वजह से चालक की मौत हो गई। पहाड़ पर कार्य कर रहे अन्य श्रमिको ने हादसे की सूचना पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस मलबा हटाकर चालक को सीएचसी लाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

युवक के मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सीएचसी पर पहुंच गए,और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए शव को दो घंटे तक वहीं रोके रहे। घंटों तक चली पंचायत के बाद पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाबुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश चौबे ने बताया कि मृतक पोकलेन मशीन से पहाड़ पर पत्थर तोड़ रहा था कि तभी इसी दौरान चेन टूट गया जिससे पोकलेन अनियंत्रित होकर पलट गया। मलबे में दबने की वजह से घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी