वाराणसी में 72 फीट लंबे, 32 फीट चौड़े व आठ फीट ऊंचे मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा के लिए मेहंदीगंज में पंडाल आकार लेने लगा है। यह वाटर व फायर प्रूफ जर्मन हैंगर पंडाल है। पंडाल के उत्तर दिशा में 72 फीट लंबा 32 फीट चौड़ा तथा आठ फीट ऊंचा मंच बनना शुरू हो गया हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:10 AM (IST)
वाराणसी में 72 फीट लंबे, 32 फीट चौड़े व आठ फीट ऊंचे मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम नरेन्‍द्र मोदी
वाराणसी के मेंहदीगंज स्थित पंडाल में बन रहा प्रधानमंत्री का मंच।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा के लिए मेहंदीगंज में पंडाल आकार लेने लगा है। यह वाटर व फायर प्रूफ जर्मन हैंगर पंडाल है। इसके अलावा पार्किंग स्थल भी बनाया जा रहा है। पंडाल के उत्तर दिशा में 72 फीट लंबा 32 फीट चौड़ा तथा आठ फीट ऊंचा मंच बनना शुरू हो गया हैं।

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बुधवार को मौका-मुआयना किया। साथ में एडीएम (प्रशासन), एसडीएम, तहसीलदार, सीओ, थाना प्रभारी आदि भी थे। 40 बीघा क्षेत्रफल में 550 फीट चौड़ा व 850 फीट लंबा बने जर्मन हैंगर पंडाल को 53 सेक्टर (ब्लाक) में बांटा गया हैं।

ढाई सौ मजदूरों ने संभाला मोर्चा

पंडाल में करीब एक लाख कुर्सियां लगेंगी। ट्रकों से कुर्सियां लाई जा रही हैं। पंडाल में प्रवेश करने के लिए एक वीवीआइपी, वीआइपी व सामान्य प्रवेश द्वार बनेगा। बल्ली लगाकर सभा स्थल पर बैरिकेडिंग का काम शुरू हो गया। टेंट के ढाई सौ मजदूर काम पर लगे हैं। बारिश हो जाने के कारण मैदान में मिट्टी गीली हो जाने से काम में थोड़ी परेशानियां आई है।

बन रहे पांच वाहन पार्किंग

पांच वाहन पार्किंग बनाए जा रहे हैं। प्रयागराज की ओर से आने वाले वाहनों को खजुरी पुलिस चौकी के सामने दो जगह, रखौना मोड़ तथा वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को भिखारीपुर व रखौना ओवरब्रिज के नीचे रोका जाएगा।

पीएम की जनसभा में होंगे बनारस और विंध्याचल मंडल के तीन हजार स्वास्थ्य कर्मी

काशी से प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ्य भारत योजना की लांचिंग होने जा रही है। इसकी तैयारी तेज हो गई है। इसके लेकर आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में वाराणसी विंध्याचल मंडल के करीब तीन हजार हेल्थ वर्कर भी भाग लेंगे। स्वस्थ्य भारत के लिए बनाई गई चार स्तरीय रणनीति : अपर निदेशक/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य से जुड़ी योजना के कारण एएनएम, स्टाफ नर्स, आशा कार्यकर्ता व फार्मासिस्ट भी भागीदारी के लिए तैयारी की गई है। पीएम के कार्यक्रम के लिए इसकी सूची भी बन गई है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ भारत के लिए चार स्तरीय रणनीति बनाई गई है।

chat bot
आपका साथी